जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जनसुनवाई में सुनीं आमजन की समस्याएं

ghaziabad news  जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में नियमित जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आमजन की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों ने अपनी शिकायतें एवं सुझाव जिलाधिकारी के समक्ष रखे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रणविजय सिंह भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनता को पारदर्शी एवं जवाबदेह प्रशासन प्रदान करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनसुनवाई के दौरान राजस्व, विकास, नगर निकाय, स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित अनेक शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से कई का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें