modinagar news 35 यूपी वाहिनी एनसीसी मोदीनगर के कमान अधिकारी कर्नल पीके सिंह के नेतृत्व में वाहिनी के सम्पूर्ण स्टाफ ने विधायक डॉ मंजू शिवाच एवं चेयरमैन विनोद वैशाली का मंगलवार को भव्य स्वागत किया गया।
वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल पीके सिंह ने विधायक एवं चेयरमैन साहब को एनसीसी वाहिनी का मुआयना कराया तथा हापुड़ रोड स्थित रेलवे फाटक पर बन रहे पुल के कारण एनसीसी के कार्यालय में होने वाली असुविधाओं से अवगत कराते हुए उन्हें एनसीसी की संरचना, प्रशिक्षण एवं बुनियादी आवश्यकताओं की विस्तृत जानकारी दी।
विधायक डॉ मंजू शिवाच एवं चेयरमैन, नगर पालिका परिषद मोदीनगर ने रेलवे फाटक पर बनने वाले पुल से होने वाली असुविधाओं के कारण वाहिनी को हर स्तर पर सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया।
कमान अधिकारी कर्नल पी के सिंह ने बताया कि इस वाहिनी में मोदीनगर क्षेत्र के लगभग 1300 नवयुवक एनसीसी का प्रशिक्षण लेकर भारतीय सेनाओं में विभिन्न पदों को सुशोभित कर राष्ट्रीय सीमाओं और आंतरिक हिस्सों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमान अधिकारी कर्नल पी के सिंह तथा संचालन मोदी कॉलेज के एन सी सी अधिकारी प्रवीण जैनर ने किया।
इस अवसर पर वाहिनी के प्रशासनिक अधिकारी ले० कर्नल आर पी दहिया, कैप्टन रजनीश जिंदल,लै० (डॉ) मुकेश कुमार, लै० मुकेश शर्मा, लै० नागेन्द्र , ले० राजीव जांगिड़, आॅफिसर रितेश राय, आॅफिसर डॉ अमित कुमार, आॅफिसर सुखविंदर तेवतिया, आॅफिसर गुड्डू कुमार आॅफिसर अनुराग, वाहिनी के आर्मी एवं सिविल स्टाफ के साथ एनसीसी कैडेटस मौजूद रहे।
modinagar news