CEO Madam देखिये इधर झुग्गी में सील लगती है उधर अगले ही दिन सील खुल जाती है
1 min read

CEO Madam देखिये इधर झुग्गी में सील लगती है उधर अगले ही दिन सील खुल जाती है

नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी (CEO Madam) लगातार शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए कोशिश करती नजर आती है। जो समस्याएं हैं उनका समाधान समय सीमा के अंदर ही और नियम के तहत और तरीके से हो इस पर बल दिया जा रहा है। लोगों को कम से कम परेशानी हो। उस पर उनका विशेष ध्यान रहता है। नोएडा के औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर 8, 9 और 10 में बनी झुग्गियों को हटाने के लिए प्राधिकरण की ओर से झुग्गी वासियों को सेक्टर 122 में फ्लैट बनाकर दिए गए। ताकि यहां से झुग्गी हटाने के बाद बेश कीमती जमीन प्राधिकरण को वापस मिल सके।

यह भी पढ़े : Greater Noida:ड्रग्स सप्लाई चैन की गहराइयों तक पहुंच रही पुलिस, कई सेल कंपनियां का खुलासा

 

मगर प्राधिकरण कर्मियों की हदें देखिए की एक तरफ वह झुग्गियों को सील करते हैं, तो दूसरी तरफ उन्हीं की शह पर झुग्गी वाले सील तोड़कर झुग्गियां बना लेते हैं। लगातार शिकायतें होती हैं मगर उनके कानों पर जू तक नहीं रेंगती। यह मामला सीईओ रितु माहेश्वरी तक न पहुंचे इस लिए कागजी कार्रवाई पूरी रखी जाती है। लेकिन जमीनी हकीकत अब सीईओ के कानों तक पहुंचने लगी है। जिस कारण कर्मचारियों में खलबली मची है। इसी बीच जय हिन्द जनाब ने देखा कि एक जगह झुग्गी वासी ने सील तोड़कर झुकी दोबारा निर्माण करना शुरू कर दिया है। अपनी जेब गर्म करने के लिए प्राधिकरण कर्मी खासकर वे लोग जो इस काम में लगाए गए हैं वह नियमों को तक पर अपनी आंखें बंद कर लेते हैं। यदि अब भी प्राधिकरण ने ध्यान नही दिया तो करोड़ो रूपये पर पानी फिर जाएगा।अफसरों को स्वयं यहां मुआयना करना चाहिए ताकि पता चल सके कि झुग्गी हटाने का काम कितना हो रहा है।

यहां से शेयर करें