Greater Noida:ड्रग्स सप्लाई चैन की गहराइयों तक पहुंच रही पुलिस, कई सेल कंपनियां का खुलासा
1 min read

Greater Noida:ड्रग्स सप्लाई चैन की गहराइयों तक पहुंच रही पुलिस, कई सेल कंपनियां का खुलासा

Greater Noida: ड्रग्स बनाकर सप्लाई करने वालों पर पुलिस लगातार प्रहार कर रही है। ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस नशे का कारोबार करने वालों के नेक्सस को तोड़ने की हर संभव कोशिश कर रही है। मित्रा सोसाइटी में चल रही ड्रग्स फैक्ट्री का पुलिस ने पर्दाफाश कर करीब 200 करोड रुपए की बनी हुई ड्रग्स बरामद की। आज यानी बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि दो नाइजीरियन को गिरफ्तार किया गया है और करीब 200 करोड़ की ड्रग्स बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि यह नेक्सस बहुत बड़ा है। पुलिस ड्रग्स सप्लाई चैन की गहराइयों में पहुंचने की कोशिश कर रही है। अब तक पुलिस को कई सेल कंपनियां भी मिली है जिसे इस ड्रग्स के कारोबार का लेनदेन होने के पुख्ता सबूत मिल चुके हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह गिरोह कहां-कहां पर ड्रग्स सप्लाई करता था। इसकी गहनता से जांच कराई जा रही है। अब तक जितने आरोपी पकड़े गए हैं उनको पुलिस रमांड पर लेकर पुलिस और भी कई खुला से कर सकती है।

यह भी पढ़े: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में विदेशी नागरिकों की जांच करेगी पुलिस

 

गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. SIMON S/O ROWLAND UMARU R/O MAKURDI NIGERIA हाल निवासी बी-7 मित्रा एन्कलेव थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
2. KESIENA REMY S/O RUKEVWE R/O WARRI ASABA NIGERIA हाल निवासी बी-7 मित्रा एन्कलेव थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
3. IGWE SOLOMON S/O OSAKWE R/O LAGOS NIGERIA हाल निवासी बी-7 मित्रा एन्कलेव थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर

 

राॅ केमिकल सप्लाई करने वाले पर भी कसेगा शिकंजा

ड्रग्स बनाने के काम में आने वाले केमिकल को दूसरे देशों से इंपोर्ट कराया जाता है। नॉर्थ इंडिया में केवल एक ही ऐसा व्यक्ति है जो इस केमिकल को इंपोर्ट करता है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि यह व्यक्ति सोनीपत का रहने वाला है। पुलिस उसकी भूमिका की भी जांच कर रही है। ताकि उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जा सके। पुलिस पता लग रही है कि यह व्यक्ति केमिकल को इंपोर्ट किस तरह से करता था और किस काम के लिए करता था। जल्दी इससे पूछताछ हा की जाएगी।

ये राॅ मेटिरियल हुआ बरामद
1.METHANOL
2.HYPO PHOSPHORIC ACID
3.HYDROSULFURIC ACID
4.IODINE CRYSTALS
5.CALCIUM CHLORIDE FUSED
6.EPHEDRINE
7.ACETONE
8.ACETYL CHLORIDE
9.PYRIDINE
10. SODIAM HYDROXIDE
11.ETHANOL ABSOKLITE
12. SULPHURIC ACID

यह भी पढ़े: Noida: चला बाबा का बुलडोजरः खाली कराई 150 करोड़ की जमीन


मकान मालिकों पर होगी कार्रवाई
जिन मकानों में ड्रग्स बनाने का गोरख धंधा चल रहा था उन पर भी पुलिस शिकंजा कसनेे की तैयारी कर रही है। मकान मालिकों को पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस भेज दिए हैं। यदि वह जवाब देने में कामयाब नहीं हुई तो उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मित्रा सोसाइटी में मकान मालिक की भी गलती है।

यहां से शेयर करें