ghaziabad news जीडीए ने गुरुवार को राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए, मेरठ रोड से बंधा रोड तक की 45 मीटर चौड़ी मुख्य सड़क को कब्जा मुक्त करा दिया। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान से क्षेत्रवासियों को लंबे समय से चली आ रही ट्रैफिक जाम की समस्या से बड़ी राहत मिली है। यह सड़क लंबे समय से अवैध कब्जों के कारण संकरी हो चुकी थी, जिससे क्षेत्र में रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती थी। स्थानीय नागरिकों और ट्रैफिक पुलिस ने बार-बार शिकायतें मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। 30 मई 2025 को हुई समीक्षा बैठक में उपाध्यक्ष वत्स ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए तुरंत अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे।
प्रवर्तन जोन-1 की दो टीमों ने वीरवार सुबह 10 बजे से अभियान की शुरूआत की, जो दिनभर चला।कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानीय बिल्डरों और निर्माणकतार्ओं ने विरोध किया, लेकिन जीडीए की टीम ने स्थिति पर नियंत्रण रखते हुए ध्वस्तीकरण कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
प्राधिकरण का कहना है कि गाजियाबाद शहर को अतिक्रमण मुक्त और यातायात के लिहाज से सुगम बनाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। साथ ही राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र की अन्य सड़कों के निर्माण कार्य को भी तेजी से पूरा किया जा रहा है।
इस मौके पर अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता व अवर अभियंता भी मौके पर मौजूद रहे।
ghaziabad news