बालासोर ट्रेन हादसाः अब तक 238 लोगों की मौत, 900 से ज्यादा घायल
1 min read

बालासोर ट्रेन हादसाः अब तक 238 लोगों की मौत, 900 से ज्यादा घायल

जब कभी आप कही जाते है तो लगता है कि रेल का सफर किया जाए ताकि सुरक्षा की गारंटी हो। लेकिन हादसे कुछ ओर ही कह रहे है। बीती रात ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे में 238 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में 900 से ज्यादा यात्री घायल हुए। हादसा बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास शाम करीब 7 बजे हुआ। रेलवे के मुताबिक 650 लोगों को अस्पताल में एडमिट किया गया है। हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल पहुंचे। वहीं पीएम मोदी ने हालात की समीक्षा के लिए बैठक की और शाम को वह बालासोर जाएंगे।

यह भी पढ़े : Greater Noida:सपा ने निकाय चुनाव की करारी हार पर किया मंथन

रेलवे अफसर ने बताया कि पहले शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस डिरेल हुई थी। इसके कुछ डिब्बे दूसरी पटरी पर पलट गए। दूसरी तरफ से आ रही यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस इनसे टकरा गई। इसके बाद दोनों ट्रेन की कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं। ये बोगियां दूसरे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से जा भिड़ी। कोरोमंडल एक्सप्रेस का इंजन और कुछ बोगियां मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गईं। दोनों ट्रेनों के बहानगा स्टेशन पहुंचने में 3 घंटे का फर्क था, पर एक साथ आ गईं।
ट्रेन नंबर 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1 जून को सुबह 7ः30 बजे बेंगलुरु के यशवंतपुर स्टेशन से चली थी। इसे 2 जून को शाम करीब 8 बजे हावड़ा पहुंचना था। यह अपने समय से 3.30 घंटे की देरी से साढे छह बजे भद्रक पहुंची। अगला स्टेशन बालासोर था, जहां ट्रेन 4 घंटे की देरी से 7ः52 पर पहुंचने वाली थी।

यह भी पढ़े : प्राधिकरण सख्त: बिना रजिस्ट्री के बायर्स को पजेशन देने वाले बिल्डरों पर कार्रवाई की तैयारी

 

उधर, ट्रेन नंबर 12841 शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस 2 जून को ही दोपहर 3ः20 बजे हावड़ा से रवाना हुई थी। ये 3 जून को शाम 4ः50 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचती। यह अपने सही समय पर 6ः37 बजे बालासोर पहुंची। अगला स्टेशन भद्रक था जहां ट्रेन को 7ः40 बजे पहुंचना था। लेकिन, 7 बजे करीब दोनों ट्रेन बहानगा बाजार स्टेशन के पास से आमने-सामने से गुजरीं, तभी हादसा हुआ। आज भी बचाव कार्य जारी है।

 

इमरजेंसी कंट्रोल रूम: 6782262286
हावड़ा: 033-26382217
खड़गपुर: 8972073925, 9332392339
बालासोर: 8249591559, 7978418322
कोलकाता शालीमार: 9903370746

यहां से शेयर करें