ghaziabad news शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड की रविवार को मुरादनगर में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। संगठन के संयोजक करतार पहलवान ने बैठक में प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए अरुण चौधरी ‘भुल्लन’ को उत्तर प्रदेश का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया। जबकि विकास चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष, रजनीश चौधरी को किसान प्रदेश अध्यक्ष, और धर्मेंद्र (अमरोहा) को युवा प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। संगठनात्मक मजबूती को ध्यान में रखते हुए विभिन्न जिलों में भी पदाधिकारी नियुक्त किए गए। बैठक में जिला इकाइयों का गठन करते हुए प्रशांत चौधरी को बुलंदशहर का जिला अध्यक्ष, भास्कर राणा को अमरोहा जिला अध्यक्ष, और मोहित चौधरी को गाजियाबाद का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। बैठक में नीरज चौधरी, सचिन डागर, आर.के. सैनी, मदन कान्त, रवि कुमार, गौरव करोठिया, मुकेश पांचाल और अंकुर त्यागी ने एक स्वर में कहा कि शहीद भगत सिंह के आदर्शों पर चलकर युवाओं को जागरूक करना संगठन का मुख्य लक्ष्य है।
शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश प्रभारी बनें अरुण चौधरी ‘भुल्लन’
