मां गिन्नी देवी के सपनों को साकार कर रही छात्राएं
1 min read

मां गिन्नी देवी के सपनों को साकार कर रही छात्राएं

Modinagar news  मां गिन्नी देवी के सपनों को गिन्नी देवी महाविद्यालय के गृहविज्ञान विभाग की छात्राएं साकार कर रही है।
मां गिन्नी देवी ने 1983 में गिन्नी देवी मोदी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय का मोदीनगर में शुभारंभ किया था।
मां जी का कहना था कि एक सशक्त परिवार, सशक्त समाज तथा सशक्त राष्ट्र का विकास बेटियों के विकास से ही संभव है। गृह विज्ञान विभाग केअच्छे गृह वैज्ञानिक, आहार विशेषज्ञ, भोजन प्रबंधक बाल मनोचिकित्सक, शिक्षाविद, गृह सज्जाकार, सामाजिक कार्यकत्री ,अनुसंधान सहायिका, आंतरिक सज्जाकार, परिधान डिजाइनर, सुपरवाइजर तथा प्रसार कार्यकत्री तैयार किए जाते हैं। गृह विज्ञान एक ऐसा व्यापक एवं बहुआयामी विषय है जो मानव जीवन के प्रत्येक पक्ष से जुड़ा है। वास्तव में, गृह विज्ञान वह कला है जो परिवार को वैज्ञानिक व योजनाबद्ध रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक है।
गृह विज्ञान एक बेहतर व उच्च जीवन का विज्ञान है। गिन्नी देवी महाविद्यालय में गृह विज्ञान विभाग स्वयं में एक मिसाल है।

यहां से शेयर करें