नींव द स्कूल में ‘ग्रीष्म कालीन शिविर का बच्चों ने उठाया आनंद

Modinagar news  ‘नींव द स्कूल’ में शुक्रवार को ग्रीष्मकालीन शिविर में का आयोजन किया गया। शिविर में छात्रों ने मस्ती और धमाल के बीच स्पोर्ट्स में क्रिकेट, फुटबाल, बैडमिंटन के गुर सीखे। कुछ छात्रों को डांस, योग व आर्ट एंड क्राफ्ट भी सिखाई गई। साथ ही पर्सनेलिटी डेवलपमेंट, ताईकवांडो की स्पेशल ट्रेनिंग भी छात्रों को उपलब्ध कराई गई। शिविर में बिताए यह पल छात्रों के लिए एक याद बन गए। स्कूल के सचिव अमित अग्रवाल व डॉयरेक्टर डॉ० अपर्णा शर्मा व स्कूल की उप- प्रधानाचार्या रोमी शर्मा ने शिविर के आखिरी दिन प्रतिभागी छात्रों को सर्टिफिकेटस वितरित किया।

यहां से शेयर करें