सीडीओ अभिनव गोपाल ने आरटीई दाखिलों में कमी पर जताई नाराजगी, बोले
ghaziabad news मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में विकास भवन के दुर्गावती देवी सभागार में आरटीई दाखिलों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन 30 स्कूलों के प्रधानाचार्यों,प्रबंधकों को बुलाया गया, जिन्होंने आरटीई के तहत आवंटित बच्चों की दाखिला प्रक्रिया पूरी नहीं की थी।
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने बैठक में आगाह किया कि 26 जून 2025 को मुख्यमंत्री के गाजियाबाद आगमन पर स्थानीय सांसद, विधायक व जनप्रतिनिधियों ने भी यही शिकायत दर्ज कराई थी, मिुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आरटीई के तहत आवंटित बच्चों का शत-प्रतिशत दाखिला किया जाए। उन्होंने उपस्थित सभी विद्यालयों को निर्देशित किया कि अगले दो दिनों के भीतर सभी आवंटित बच्चों का नामांकन कराना अनिवार्य है। विद्यालयों को निर्देश दिया कि अभिभावकों के साथ सीधे संपर्क स्थापित करें और दाखिला संपन्न करें। अभिभावकों के प्रस्तुत प्रमाण-पत्रों को विद्यालय स्वयं प्रमाणित नहीं करेंगे, यदि किसी प्रमाण में संशय हो, तो डीबीईओ को पत्र लिखकर सत्यापन कराएं। 30 जून 2025 तक उन विद्यालयों की सूची जो अभी भी नामांकन नहीं कर पाए, उसे स्पष्ट विवरण समेत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सौंपना अनिवार्य रहेगा।
सीडीओ ने सभी विद्यालयों को सख्त चेतावनी दी कि यदि कोई विद्यालय आरटीई के तहत आवंटित बच्चों के दाखिलों में बाधा उत्पन्न करता है, तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर जिला समन्वयक,सामुदायिक सहभागिता डॉ. राकेश कुमार, समन्वयक (एमआईएस) रुचि त्यागी, खंड शिक्षा अधिकारी इश्क लाल, विश्वजीत राठी, अभिषेक यादव एवं शरद चंद भारती मौजूद रहे।