जागरूक रहें और दूसरों को जागरूक करें: डीएम

गाजियाबाद चैप्टर ने एमएसएमई दिवस को आत्मनिर्भर भारत की रीढ़ के रूप में मनाया
ghaziabad news  इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए ), गाजियाबाद चैप्टर ने आज एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) दिवस को आत्मनिर्भर भारत की रीढ़ के रूप में मनाया।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा, जागरूक रहें और दूसरों को जागरूक करें।
वहीं, उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान ने शासन की रोजगारपरक एवं ऋण परक नीतियों के बारे में उद्यमियों को विस्तार से अवगत कराया। आईआईए गाजियाबाद चैप्टर की ओर से पांच उद्यमियों,महिला उद्यमी को जिलाधिकारी दीपक मीणा, उपायुक्त श्रीनाथ पासवान और आईआईए  राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि जिला अधिकारी  दीपक मीणा  ने कहा कि एमएसएमई दिवस केवल प्रतीकात्मक नहीं है। यह रोजगार, नवाचार और आर्थिक गतिशीलता का उत्सव है। भारत में 110 मिलियन लोगों को एमएसएमई कर्मचारियों द्वारा रोजगार मिलता है, और ये देश के 70 फीसदी रोजगार तथा 50फीसदी जीडीपी  में योगदान करते हैं।
श्रीनाथ पासवान (उपायुक्त उद्योग) ने  क्रेडिट लिंक्ड योजनाओं जैसे सीएलसीएस-टीयूएस, प्रधानमंत्री रोजगार एवं ब्याज सहायता योजनाओं तथा इन्नोवेशन परक पहल की जानकारी दी। नीरज सिंघल ( आईआईए  राष्ट्रीय अध्यक्ष) ने कहा कि हम एमएसएमई को नवाचार, टेक्नोलॉजी, वाणिज्यिक विकास और वैश्विक बाजारों से जोड़ने को प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने बताया कि एमएसएमई मंत्रालय, क्लस्टर परियोजनाएं, डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे चैंपियंस 2.0 और मोबाइल ऐप्स के माध्यम से मजबूत पारिस्थितिकी बनानी है।
एमएसएमई आधारित उद्योगों के लिए चेप्टर चेयरमैन संजय गुप्ता ने कहा, हर वर्ष एमएसएमई दिवस को पर्व की तरह मनाना चाहिए। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत दो युवा उद्यमियों को चेक सौंपे गए।
बैंक आॅफ बड़ौदा की क्षेत्रीय प्रबंधक सपना कौशल ने बैंकिंग माध्यम से उद्यमियों के लिए उपलब्ध ऋण योजनाओं की जानकारी दी।
इस मौके पर आईआईए पदाधिकारी ,जेपी कौशिक, मनोज कुमार, एसके शर्मा, अमित नागलिया, प्रदीप गुप्ता, राकेश अनेजा, रोहित जैन, कुलदीप अत्री मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें