ghaziabad news जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स की अध्यक्षता में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने मधुबन बापूधाम योजना की करीब 4000 करोड़ मूल्य की परिसंपत्तियों के निस्तारण के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार कर ली है। जीडीए वीसी ने निर्णय लिया कि योजना से प्रभावित किसानों को इस माह के अंत तक भूखंड उपलब्ध कराने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि किसानों से किए गए वायदों के अनुसार भूखंडों का आवंटन प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। योजना में पूर्व स्वीकृत बोर्ड निर्णयों को अमल में लाते हुए भूखंड सृजन का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। साथ ही ले-आउट भी तैयार कर लिया गया है।
लॉटरी से होगा आवंटन, बड़े भूखंड होंगे सीधे आवंटित
बैठक में यह भी तय किया गया कि योजना के तहत 40, 60, 90, 120 एवं 300 वर्गमीटर के भूखंडों का आवंटन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से पारदर्शी तरीके से किया जाएगा, जबकि विशेष श्रेणी के बड़े भूखंडों का आवंटन सीधे किया जाएगा।
शमशान घाट से प्रभावित आवंटियों को मिलेगा विकल्प
प्राधिकरण ने निर्णय लिया है कि शमशान घाट से प्रभावित आवंटियों को योजना के भीतर ही दूसरे स्थान पर सृजित भूखंड प्रदान किए जाएंगे, जिससे उन्हें कोई असुविधा न हो।-प्रत्येक पाकेट में लगेगा बड़ा नक्शाआवंटियों की सुविधा के लिए योजना के हर पाकेट में एक बड़ा नक्शा/सूचक पट्ट लगाया जाएगा, जिससे आवंटियों को यह स्पष्ट जानकारी मिल सके कि उनका भूखंड किस दिशा व स्थान पर स्थित है।
सड़क निर्माण में सहयोग करें किसान
जीडीए ने किसानों के अनुरोध पर मधुबन बापूधाम योजना की परिधि में सड़क निर्माण कार्य कराने का निर्णय लिया गया है। जीडीए ने किसानों से विकास कार्यों में सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि जीडीए आप की भलाई के लिए पारदर्शी व नियोजित कार्य किया जा रहा है।
जीडीए उपाध्यक्ष श्री वत्स ने दो टूक कहा कि यदि इसके बावजूद भी विकास कार्यों में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न किया गया, तो प्राधिकरण कठोर कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि योजना के सुचारु विकास से किसानों को ही लाभ होगा, क्योंकि इससे उनके भूखंडों के बाजार मूल्य में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
मधुबन बापूधाम योजना की 4000 करोड़ की परिसंपत्तियों के निस्तारण की कार्ययोजना तैयार
