विजयनगर में गंगाजल आपूर्ति लीकेज पर भी दें विशेष ध्यान: नगरायुक्त

ghaziabad news नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने शहरवासियों को बेहतर जलापूर्ति एवं सीवर व्यवस्था मुहैया कराने के लिए बुधवार को जलकल विभाग, जल निगम तथा गंगाजल परियोजना से जुड़े अधिकारियों को त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि 15 जुलाई 2025 से विजयनगर में गंगाजल आपूर्ति का कार्य प्रारंभ किया जाए और तीन माह के भीतर इसे पूर्ण किया जाए, जिससे वहां के निवासियों को राहत मिल सके।इंदिरापुरम क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही सीवर समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त ने जलकल विभाग और जल निगम को संयुक्त रूप से सर्वे कर गैप एनालिसिस करने व शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसुविधाओं से जुड़ी परियोजनाओं में किसी प्रकार की ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी।
इस मौके पर अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, अधिशासी अभियंता एसपी मिश्रा, महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद, अधिशासी अभियंता आश कुमार सहित जल निगम के अधीक्षण अभियंता एसके गौतम, अधिशासी अभियंता संतोष कुमार, अरुण प्रताप सिंह, तथा गंगाजल परियोजना के ब्रह्मानंद मौजूद रहे।

 

यहां से शेयर करें