1 min read

गुणवत्ता से समझौता नहीं करेंगे अधिकारी जल्द ही क्यों टूटती है सड़क प्राधिकरण ने की पड़ताल

नोएडा। थोड़ी सी बारिश हुई और सड़क टूट गई। बड़े-बड़े गड्ढे बन गए। अब इसकी रोकथाम के लिए प्राधिकरण अधिकारियों ने कमर कस ली है। आज वर्क सर्किल एक और पांच प्रभारी एसपी सिंह ने मौके पर जाकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता को जांचा।

एसपी सिंह ने बताया कि उद्योग मार्ग पर सड़क की रिसर्फेसिंग का काम चल रहा है। आज वह अचानक वहां पहुंचे और उन्होंने रिसर्फेसिंग के लिए इस्तेमाल की जा रही सामग्री का सैंपल भर कर जांच के लिए भेजा है।

जांच में डेंसिटी और थिकनेस की जांच होगी। इसके अलावा सड़क निर्माण में कितना मेटेरियल लगना चाहिए इसको भी देखा जाएगा। एसपी सिंह ने बताया कि प्राधिकरण से पूरा पैसा लेकर अधूरा काम करने वाले ठेकेदारों पर शिकंजा कसा जाएगा। ताकि जनता का पैसा सही विकास कार्यों में लग सके उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों और शासन की मंशा के अनुरूप ही काम किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि शहर में ज्यादातर सड़के टूटी हुई है। कुछ सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है। अब इनकी मरम्मत का काम शुरू कराया जा रहा है।

यहां से शेयर करें