नोएडा के इस थाने में जाने के लिए नही करना होगा बार्डर क्रास, कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने किया नए भवन का उद्घाटन

नोएडा के कई थाने आज भी ऐसी स्थिति में चल रहे जहाँ इनफ्रास्ट्रक्चर नाम की चीज़े नहीं, लेकिन अब ज्यादातर थानों की इमारतें बनकर तैयार हो चुकी है। इसी क्रम में आज नोएडा के थाना सेक्टर 126 के नए भवन का उद्घाटन पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने किया। थाना सेक्टर 126 जाने के लिए पहले उत्तर प्रदेश का बार्डर क्रास कर दिल्ली की रेड लाइट से यू टर्न करना पड़ता था और फिर इस थाने में पहुंचते थे। दरअसल थाना सेक्टर 126 ओखला बैराज चौकी पर चल रहा था। ओखला बैराज चौकी उस वक्त बनी थी जब दिल्ली जाने के लिए सिंगल रोड हुआ करता था और तब इस चैकी पर जाने के लिए यूपी का बॉर्डर क्रॉस करने की जरूरत नहीं थी, लेकिन पिछले कुछ समय में डेवलपमेंट के बहुत काम हुए हैं। जिसके चलते नया पुल बना और थाना सेक्टर 126 जाने के लिए दिल्ली कालिंदीकुंज वाली रेड लाइट से यू टर्न करके आना पड़ता था। अब थाना सेक्टर 126 का नया भवन आईटी कंपनियों के बीच बन चुका है।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताई खुबियां
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि ये थाना अन्य थानों से थोड़ा अलग है क्योंकि यहाँ सभी आधुनिक सुविधाएं हैं। इंटरनेट के लिए ऑप्टिकल फाइबर और साइबर क्राइम जैसे मामलों से निपटने के लिए अलग अलग से कक्ष बनाए गए हैं। इतना ही नहीं थाने के बगल में ही पुलिसकर्मियों के रहने की व्यवस्था की गई। इस इमारत में फ्लैट की तरह कमरे बन कर तैयार हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि थाने में आने वाले शिकायतकर्ताओं को एक अलग ही पुलिस के प्रति एक्सपीरियंस मिलेगा।
ये लोग रहे मौजूद
उद्घाटन के मौके पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था आरएन मिश्रा, एडिशनल पुलिस कमिश्नर हेड क्वार्टर अजय कुमार, डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद, डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी, डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव, एसीपी ट्विंकल जैन, प्रवीण कुमार सिंह, फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, डीडी आरडब्ल्यूए अध्यक्ष एमपी सिंह समेत शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: युवाओं में बढा ओजी गांजा पीने का चलन, सेक्स लाइफ पर डालता है ये असर

यहां से शेयर करें