युवाओं में बढा ओजी गांजा पीने का चलन, सेक्स लाइफ पर डालता है ये असर

Noida। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में लगातार ओजी गांजा (OG marijuana) पीने का चलन बढ रहा है। पुलिस अब तक काफी ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जो इस गांजे की स्पलाई करते है। इस बार पॉश कॉलोनियों व सोसाइटियों, विश्वविद्यालयों एवं कालेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अवैध रूप से मादक पदार्थ (ओजी गांजा) बेचने वाले एक शख्स को थाना सेक्टर 20 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने 430 ग्राम कीमती गांजा (ओजी) बरामद किया है।

एसएचओ का बयान
थाना सेक्टर 20 एसएचओ धर्म प्रकाश शुक्ला ने बताया कि बीट पुलिसिंग व गोपनीय सूचना की सहायता से मिली एक सूचना के आधार पर उप निरीक्षक राहुल शर्मा ने हिमांशु पंवार उर्फ हेमू पुत्र प्रेम सिंह पंवार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि यह सेक्टर-19 में रहता है। थाना प्रभारी ने बताया कि इसके पास से 430 ग्राम ओजी गांजा बरामद हुआ है। बरामद गांजा काफी कीमती है। यह समुद्र में उगाया जाता है। उन्होंने बताया कि आरोपी कॉलेज और स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचता है। उन्होंने बताया कि यह गांजा कहां से खरीदकर लाता था, इसकी जानकारी की जा रही है।

सेक्स पर क्या डालता है असर

दरअसल पहले भी दिल्ली एनसीआर में गांजा बिकता था और लोग उससे नशा करते थे, लेकिन जानकार बताते है कि ओजी गांजा एक ऐसी किस्म है जिससे की सेक्स (SEX Life) पर भी सीधे अच्छा सर पड़ता है। बताया जाता था कि पहले लोग सोचते थे गांजा केवल नशा ही करता है लेकिन अब युवाओं में गाजा पीने का चलन इसलिए ज्यादा बढा है कि वो सोचते हैं कि ये गांजा पीने से उनकी सेक्स लाइफ अच्छी हो जाएगी। इसलिए ये गाजा काफी महंगे दाम पर बिक रहा है पुलिस भी लगातार गांजा बेचने वालों पर कार्रवाई कर रही है।

 

यह भी पढ़ें: Noida News: पहले करते थे गार्ड से दोस्ती फिर उसी सोसाइटी से करते थे बाइक चोरी, पुलिस के चंगुल में ऐसे आया गैंग

यहां से शेयर करें