Noida News: नोएडा। दिल्ली, नोएडा एवं गाजियाबद क्षेत्र के विभिन्न पॉश कॉलोनियों व सोसाइटियों से दोपहिया वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह के 4 शातिर चोर को थाना बिसरख पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरों के कब्जे से चोरी की 25 मोटरसाइकिल, अवैध शस्त्र समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस चोर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
डीसीपी शक्ति मोहन बोले
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना बिसरख पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी करने वाले एक गैंग के चार शातिर बदमाश रोहताश पुत्र धर्म पाल, चाँद पुत्र नसीम, कालेश प्रताप सिंह पुत्र ज्ञान सिंह तथा राम कुमार पुत्र मुन्नी लाल को न्यू हैबतपुर ठेके के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनकी निशानदेही पर पुलिस ने एनसीआर के विभिन्न जगहों से चोरी की हुई 25 मोटरसाइकिलें बरामद की है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि ये महज कुछ सेकंड में बाइक चोरी कर लेते हैं। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने वाहन चोरी की 100 से ज्यादा वारदातें करनी स्वीकार की है।
डीसीपी ने बताया कि अभियुक्त रोहताश गैंग का सरगना है जो नोएडा, दिल्ली और आसपास की पॉश कॉलोनियों व सोसाइटियों के अन्दर से वाहन चोरी की वारदात करने में माहिर है। वह सोसाइटी के मेन गेट के गार्डों को अपनी बातों में फंसाकर अन्दर प्रवेश करता है और सोसाइटियों की पार्किंग में खडी मोटरसाइकिलों को चोरी करके बाहर खडे अपने साथी चाँद, कालेश प्रताप व रामकुमार को दे देता है। अन्य तीनों अभियुक्त सोसाइटी के बाहर या बाजार आदि में खडी मोटरसाइकिलों को चोरी करते है, जिसके बाद यह मोटरसाइकिल को खाली पडी अर्धनिर्मित बिल्डिगों या खाली जगह में छिपा देते है और बाद में मौका पाकर मोटरसाइकिलों को अपने साथियों के साथ मिलकर बेच देते थे। इस तरीके से अभियुक्तों के द्वारा नोएडा, गाजियाबाद व दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से दर्जनों मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।
यह भी पढ़ें: गलत खाते में गए सवा दो लाख रुपये दादरी साइबर सेल ने कराए वापस