पाक के लिए जासूसी करने वाले लगातार हो रहे बेनकाब, एक और यूट्यूबर गिरफ्तार

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत लगातार आतंकी संगठनों और उनसे जुड़े सूत्रों पर कड़े एक्शन ले रहा है। पिछले कुछ समय से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले कई भारतीयों को गिरफ्तार किया है। इस क्रम में पंजाब के मोहाली से एक यूट्यूबर को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जसबीर सिंह नाम का यह शख्स तीन बार पाकिस्तान की यात्रा भी कर चुका है।
पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क में लिप्त था जसबीर
बता दें कि पंजाब के रूपनगर में रहने वाले यूट्यूबर जसबीर सिंह को मंगलवार को मोहाली में पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया। मोहाली के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने इस नेटवर्क का भंडाफोड़ किया। ‘जान महल’ नामक यूट्यूब चैनल चलाने वाला सिंह महलान गांव का निवासी है।

डीजीपी पंजाब ने इस बारे में एक्स पर लिखा, “खुफिया जानकारी पर तेजी से कार्रवाई करते हुए, राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ, मोहाली ने रूपनगर के गांव महलान निवासी जसबीर सिंह से जुड़े एक महत्वपूर्ण जासूसी नेटवर्क का पता लगाया है। जसबीर सिंह, जो “जान महल” नाम का एक ल्वनज्नइम चैनल चलाता है, उसे पीआईओ शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा के साथ जुड़ा पाया गया है, जो एक आतंक-समर्थित जासूसी नेटवर्क का हिस्सा है। उसने हरियाणा स्थित ल्वनज्नइमत ज्योति मल्होत्रा (पहले से जासूसी के लिए गिरफ्तार) और पाकिस्तानी नागरिक और निष्कासित पाक उच्चायोग अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के साथ भी घनिष्ठ संपर्क बनाए रखा।

 

यह भी पढ़ें: नोएडा के इस थाने में जाने के लिए नही करना होगा बार्डर क्रास, कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने किया नए भवन का उद्घाटन

यहां से शेयर करें