प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शुक्रवार को चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का उद्घाटन कर दिया है। उधमपुर स्थित वायुसेना स्टेशन पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी चिनाब नदी पर बने पुल का उद्घाटन करने के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना हुए। प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए मल्टी-लेवल सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है। चिनाब पुल का उद्घाटन करने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी भारत के पहले ‘केबल-स्टेड’ अंजी पुल का भी उद्घाटन करेंगे और 272 किलोमीटर लंबे उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (यूएसबीआरएल) के पूरा होने के उपलक्ष्य में वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।
46 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
यहां वह 46 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने आए हैं। प्रधानमंत्री चिनाब नदी पर बने चिनाब ब्रिज को देश को समर्पित करेंगे। कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। पहली बार अब लोग कटरा से सीधे श्रीनगर की यात्रा अब किसी भी मौसम में ट्रेन के जरिए कर पाएंगे। प्रधानमंत्री के जम्मू-कश्मीर दौरे से जुड़ा हर अपडेट पाने के लिए हमारे साथ लगातार जुड़े रहें, बड़ी कवरेज जारी है।
यह भी पढ़े : MPC मीटिंग का फैसलाः अब घटेगी EMI, मीडिल क्लास को राहत की आस