MPC मीटिंग का फैसलाः अब घटेगी EMI, मीडिल क्लास को राहत की आस

MPC meeting decision: केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में कटौती कर दी है। अब उम्मीद के मुताबिक, आरबीआई ने 4 जून से शुरू हुई एमपीसी मीटिंग का फैसला आज यानी 6 जूून 2025 सुनाया। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए कहा कि वैश्विक स्थिति नाजुकए विभिन्न देशों में आर्थिक परिदृश्य कमजोर बना हुआ है। वैश्विक स्तर पर कमजोर आर्थिक परिदृश्य के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है। आरबीआई ने प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 050 प्रतिशत घटाकर 550 प्रतिशत किया।
गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा
आरबीआई एमपीसी कमेटी की बैठक के तीसरे दिन फैसला सुनाते हुए आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था निवेशकों के लिए अपार अवसर प्रदान करती है। महंगाई दर में नरमी के बीच भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई ने शुक्रवार को घरेलू अर्थव्यवस्था को गति देने के मकसद से प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 05 प्रतिशत घटाकर 55 प्रतिशत कर दिया है। वैश्विक स्तर पर जारी अनिश्चितता के बीच केंद्रीय बैंक ने यह कदम उठाया है। द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति एमपीसी की छह सदस्यीय समिति ने रेपो दर 050 प्रतिशत कटौती करने का निर्णय किया है।

महंगाई का अनुमान घटाया
आरबीआई गवर्नर ने बतायाए ष्वित्त वर्ष 2025.26 के लिए मुद्रास्फीति का अनुमान चार प्रतिशत से घटाकर 37 प्रतिशत किया गया। काफी तेजी से रेपो दर में एक प्रतिशत की कटौती के बाद अब मौद्रिक नीति में वृद्धि को समर्थन देने के लिए सीमित गुंजाइश है। आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी वृद्धि का अनुमान 65 प्रतिशत पर बरकरार रखाए भू.राजनीतिक तनाव एवं मौसम संबंधी अनिश्चितताएं बाधाएं उत्पन्न कर सकती हैं। आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी वृद्धि का अनुमान 65 प्रतिशत पर बरकरार रखाए भू.राजनीतिक तनाव एवं मौसम संबंधी अनिश्चितताएं बाधाएं उत्पन्न कर सकती हैं।
कैसे केलकुलेट होता है रेपो रेट
रेपो वह ब्याज दर है, जिस पर वाणिज्यिक बैंक अपनी तात्कालिक जरूरतों को पूरा करने के लिये केंद्रीय बैंक से कर्ज लेते हैं। आरबीआई मुद्रास्फीति को काबू में रखने के लिये इस दर का उपयोग करता है। रेपो दर में कमी करने का मतलब है कि मकान समेत विभिन्न कर्जों पर मासिक किस्त ईएमआई में कमी आ सकती है।

 

यह भी पढ़े : Delhi News: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एम्स में ‘धानुका वेटिंग हॉल’ का लोकार्पण किया

यहां से शेयर करें