Business News:  ‘गेहूं उत्पादन इस वर्ष 11.5 करोड़ टन के नए उच्चतम स्तर पर रहने की संभावना’
1 min read

Business News: ‘गेहूं उत्पादन इस वर्ष 11.5 करोड़ टन के नए उच्चतम स्तर पर रहने की संभावना’

Business News: नयी दिल्ली: कृषि क्षेत्र के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को कहा कि देश में गेहूं का उत्पादन 11.4 करोड़ टन से 11.5 करोड़ टन तक हो सकता है जो एक नया रिकाॅर्ड होगा। भारतीय कषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के महानिदेशक डॉ. हिमांशु पाठक ने यहां कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा के इस शीर्ष सरकारी निकाय की 95वीं वार्षिक आम बैठक के उद्घटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा,“पिछले साल गेहूं का उत्पादन रिकार्ड 11.26 करोड़ टन था। इस साल इसके 11.4 से 11.5 करोड़ टन तक पहुंचने की संभावना है जो अब तक का एक नया कीर्तिमान होगा।”

Business News:

उन्होंने भारत में कृषि और संबंधित व्यवसायों के वृद्धि में फसल अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी विकास के माध्यम से आईसीएआर के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि 2022-23 में खाद्यान उत्पादन बढ़ कर 33 करोड़ टन के ऊपर पहुंच गया। उन्होंने कहा कि अनाज उत्पादन में वृद्धि मुख्यत: उत्पादकता बढ़ने के कारण हो रही है क्यों कि खेती का क्षेत्र काफी समय से 15 करोड़ हेक्टेयर के स्थर पर स्थिर है। डॉ.हिमांशु ने कहा कि 2047 तक खाद्यान्न उत्पादन 2022-23 के 33 करोड़ टन से बढ़ा कर 43.7 करोड़ टन तक पहुंचाने का लक्ष्य है। उन्होंने कृषि उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ उत्पादों की बर्बादी को रोकने की जरूरत पर भी जोर दिया। कुछ विशेषज्ञों के अनुमानों का उल्लेख करते उन्होंने हुए कहा कि दुनिया में एक तिहाई कृषि उत्पाद व्यर्थ में नष्ट हो जाते हैं।

Business News:

यहां से शेयर करें