Weather update: एनसीआर में फिर सताएंगी ठंड, पहाड़ों पर बर्फबारी
1 min read

Weather update: एनसीआर में फिर सताएंगी ठंड, पहाड़ों पर बर्फबारी

 

Weather update: हिमाचल प्रदेश जम्मू-कश्मीर उत्तराखण्ड समेत पहाड़ी इलाकों में मौसम में बदलाव हो चुका है। आज पहाड़ों में बर्फबारी हो रही है। शिमला, चंबा, कुल्लू, मंडी, लाहौल-स्पीति, और किन्नौर में बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आज हुई बर्फबारी से प्रदेश में तीन नेशनल हाईवे समेत 200 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। 487 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं। कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट हो गया है। शिमला की सबसे ऊंची चोटी जाखू में शुक्रवार तड़के सीजन की पहली बर्फबारी हुई है।जाखू की पहाड़ी सफेद हो गई है। शहर में हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी है। कुफरी, नारकंडा, खड़ापत्थर और खिड़की में वीरवार रात से बर्फबारी जारी है। ऊपरी शिमला के लिए बसों की आवाजाही बंद कर दी गई है। बताया जा रहा है कि उत्तराखण्ड के उच्चे इलाको में बर्फ ने सीधे जीवन पर प्रभाव डाला है।


वही हिमाचल प्रदेश में छोटे वाहनों की आवाजाही बर्फबारी से फिसलन बढ़ने से प्रभावित हुई है। राजधानी शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी को देखने के लिए सैलानियों का सैलाब उमड़ आया है। शहर के होटलों में बुकिंग बढ़ गई है। व्यापार में भी इजाफा हुआ है।
शिमला के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी को लेकर पुलिस प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। पुलिस ने वाहन चालकों को हिदायत दी है कि बर्फबारी के बाद नारकंडा-बाघी-खदराला सड़क की स्थिति फिसलन भरी है।

यह भी पढ़े: Noida Traffic Police ने यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

शहर न्यूनतम तापमान
शिमला 1.4
नारकंडा -2.8
कुफरी -1.2
कल्पा -2.6
केलांग -6.3
डलहौजी -0.1
कुकुमसेरी -4.2
धर्मशाला 5.2

Weather update: मालूम हो कि इस बर्फबारी में सड़कें वाहनों के लिए असुरक्षित हैं। सड़क जब तक साफ नहीं हो जातीं तब तक इन मार्गों से यात्रा न करें। आपातकालीन स्थिति में सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें।
किसी भी आपात स्थिति में फंसते हैं तो दूरभाष नंबर 01772812344 और 112 या नजदीकी पुलिस स्टेशन पर संपर्क करें। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज हुई है। वही जम्मू-कश्मीर में भी बर्फ गिर रही है जिससे यहां भी पयार्टकों का आना बढ रहा है ताकि लोग ताजा ताजा बर्फ देख पाएं।

 

यहां से शेयर करें