Greater Noida West k Builders ka Burahal: आज कल लोग दिखावे के चलते ना जाने कितनी बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं। खासतौर से शहरी क्षेत्रों में यदि आपने नोएडा, ग्रेटर नोएडा के आसपास किसी जगह पर फ्लैट बुक कराया है तो टेंशन के चलते आप कई बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। यदि फ्लैट मिल भी गया है तो सुविधाएं पूरी ना मिलने के कारण दिन प्रति दिन सोच सोच कर कभी आपका बीपी बढ़ता है तो कभी सीधे हार्ट में दिक्कत आनी शुरू हो जाती है। कई अच्छे डॉक्टरों के मुताबिक हार्ट और बीपी की बिमारी अधिक स्ट्रेस लेने से होती है। जय हिन्द जनाब ने जब कई सोसायटीज में जाकर लोगों से पूछा क्या उनको स्ट्रेस है तो वो जवाब देते हैं नहीं। लेकिन जब उनसे पूछा जाता है की आप अपने बिल्डर के काम से संतुष्ट हैं तो जवाब आता है नहीं और कहते हैं बिल्डर ने जो वादे किए थे वो पूरे नहीं किए। शुरुआत में तो ईएमआइ और किराया भी देते रहे। इंतजार करते रहे कब मिलेगा सपनो का महल। अब सपनों का महल मिल चुका है, लेकिन समझ आ रहा है जो बिल्डर ने सब्जबाग दिखाए थे। वो कुछ और थे, जब फ्लैट मिला है वो कुछ और है। अलग अलग सोसायटीज में अलग अलग समस्याएं हैं। इन सबको लेकर फ्लैट बायर्स में बेचैनी और टेंशन दोनों देखने को मिलती है। जब सोसायटीज में पूछा गया कि टेंशन कितनी है तो उन्होंने कहा कि बिल्डर ने तो टेंशन ही टेंशन दे रखी है। चलिए सीधे नहीं समझ पा रहे हैं लेकिन जानकार बताते हैं टेंशन ही स्ट्रेस की उत्पत्ति करता है। इसी के चलते अलग अलग बीमारियां लोगों को हो जाती है।
ला रेजीडेंसिया में लिफ्ट में फंसी रही बुजुर्ग
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेजीडेंसिया सोसाइटी की लिफ्ट करीब आधे घंटे तक बुजुर्ग महिला फंसी रही है। इससे उनकी हालत खराब हो गई। मौके पर परिजन पहुंचे तो बुजुर्ग को बाहर निकाला। आरोप है कि लिफ्त मानकों के अनुरुप नही है। कई बार शिकायत होने के बाद भी बिल्डर ने कोई काम नही कराया है। बुजुर्ग रीता श्रीवास्तव बीपी और शुगर की मरीज है। जिस वक्त ो लिफ्ट में फंसी तो उनका दम घुटने लगा।
महागुन मंत्रा-1 सोसाइटी के लोग परेशान
ऐसा नही की एक दो सोसाइटी में समस्याएं आ रही हैै। आये दिन किसी न किसी सोसाइटी में बड़ी बड़ी दिक्कतें देखने को मिल रही हैै। ग्रेनो वेस्ट की महागुन मंत्रा-1 सोसाइटी में बायर्स गुणवत्ता को लेकर काफी परेशान हैै। सोसाइटी के एक फ्लैट में प्लास्टर गिर गया। यदि आसपास कोई होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें कि इस सोसाइटी में लोग रख रखाव और रजिस्ट्री न होने से पहले ही परेशान है। आए दिन वो बिल्डर के दफ्तर जाते हैं, मगर उन्होंने कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलता यहाँ रहने वाले लोगों ने मीटिंग भी की कि मेंटेनेंस चार्ज ना दिया जाए। क्योंकि सोसायटी का बुरा हाल हो चुका है। बरहाल इस तरह की शिकायतें ज्यादातर सोसायटी में देखने को मिल रही है जोकि लोगों को टेंशन देती है।
यह भी पढ़ें: नगर निगम ने भीषण गर्मी से बचाव के लिए लगाए ग्रीन नेट, प्याऊ, कराई छिड़काव की व्यवस्था