नगर निगम ने भीषण गर्मी से बचाव के लिए लगाए ग्रीन नेट, प्याऊ, कराई छिड़काव की व्यवस्था

ghaziabad news भीषण गर्मी से बेहाल होते शहरवासियों और राहगीरों को राहत पहुंचाने के लिए गाजियाबाद नगर निगम ने व्यापक इंतजाम शुरू कर दिए हैं।

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश पर शहर के मुख्य चौराहों पर ग्रीन नेट, प्रमुख मार्गों पर पानी का छिड़काव और शुद्ध पेयजल प्याऊ की व्यवस्था की जा रही है।
नगर निगम के निर्माण विभाग ने हापुर चुंगी, ठाकुरद्वारा और वसुंधरा रेड लाइट जैसे प्रमुख स्थानों पर ग्रीन नेट लगाए गए हैं, जिससे ट्रैफिक सिग्नल पर रुकने वाले राहगीरों को धूप से कुछ राहत मिल सकें। साथ ही लगभग 55 स्थानों पर मटकों वाले प्याऊ लगाए गए हैं, जिनमें प्रतिदिन टैंकरों के माध्यम से शुद्ध पेयजल भरा जा रहा है। प्याऊ पर पानी पिलाने वालों की भी अस्थायी ड्यूटी लगाई गई है ताकि कोई प्यासा न रह जाए।
नगर आयुक्त मलिक ने बताया कि शहर की जलापूर्ति व्यवस्था को भी मजबूत किया जा रहा है। इसके तहत  6,500 हैंडपंप और1,300 नलकूपों के माध्यम से जल आपूर्ति की जा रही है।जलकल विभाग को नलकूपों की त्वरित मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अपने घरों की छतों और बाहर छोटे बर्तनों में पानी रखें, जिससे पशु-पक्षियों को राहत मिल सके। हर घर परिंदों के लिए दाना- पानी की व्यवस्था जरूर करें। उन्होंने कहा कि “भीषण गर्मी में जल की व्यवस्था केवल इंसानों के लिए नहीं, बल्कि बेजुबान जीवों के लिए भी अनिवार्य है। हर घर एक प्याला पानी जरूर रखे।”कई सामाजिक संस्थाओं ने भी बेजुबान जीवों के लिए पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। नगर निगम ने इसे सराहनीय पहल बताया है और नागरिक सहभागिता को प्रेरणादायक कहा है।
नगरायुक्त ने विभागों को भी दिए विशेष निर्देश
नगर आयुक्त ने निगम के जलकल विभाग को प्याऊ पर सतत निगरानी के आदेश दिए है और निर्माण विभाग को नए स्थलों पर ग्रीन नेट लगाने की योजना बनाने के निर्देश दिए है।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें