UP News: मिर्जापुर में तालाब में तीन बच्चे डूबे, मौत

UP News:

UP News: मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के विंध्याचल क्षेत्र में गुरुवार को तीसरे पहर लगभग चार बजे तालाब में डूब जाने से दो बालिकाओं समेत तीन बच्चों की मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुहौवा गांव में कुछ वनवासी परिवार मजदूरी एवं पत्ता तोड़ कर बेच जीवन यापन करते हैं। वनवासी लोग गांव के बाहर झोपड़ी लगा कर रहते हैं।गुरुवार को तीसरे पहर गांव के अतवारी (12),गिद्दड (10) एवं परदेशी वनवासी (7) तालाब की ओर गये थे। इस बीच परदेशी स्नान करने के लिए तालाब में चला गया। बरसात के कारण तालाब में पानी अधिक था। वह डूबने लगा उसे बचाने के लिए अतवारी गई वह भी डूबने लगी। अंत में जिदड भी पानी में चली गई और तीनों डूब गए।

UP News:

ईडी के निशाने पर आए नोएडा,ग्रेनो और यमुना प्राधिकरण के पूर्व सीईओ रमा रमण

उधर से गुजर रहे राहगीरों ने हल्ला मचाया। जब तक लोग पहुंचते तब तक तीनों पानी में समा गए। गांव प्रधान ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों की सहायता से शवों को बाहर निकाला। वनवासी परिवार के डूबने की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

UPI: पहली छमाही में यूपीआई लेनदेन में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी

UP News:

यहां से शेयर करें