UP News: मेरठ में बड़ा हादसा: मोबाइल में हुआ धमाका, 4 बच्चों की मौत
1 min read

UP News: मेरठ में बड़ा हादसा: मोबाइल में हुआ धमाका, 4 बच्चों की मौत

UP News: मेरठ। यूपी के मेरठ में एक घर में मोबाइल चार्ज करते समय शॉर्ट सर्किट से बड़ा हादसा हो गया. शॉर्ट सर्किट के बाद मोबाइल में धमाका हो गया जिससे घर में आग लग गई और 6 लोगों का पूरा परिवार गंभीर रूप से झुलस गया. इस हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की जनता कॉलोनी में शनिवार की रात को हुई है.

UP News:

मोबाइल की लीड और चार्जर के पास सर्किट से लगी आग
शनिवार शाम करीब 5:30 बजे बेड पर जोनी के बच्चे निहारिका, गोलू और कल्लू खेल रहे थे। एक बच्चे के हाथ में मोबाइल था। मोबाइल की लीड चार्जर में लगी हुई थी, जिससे मोबाइल चार्ज हो रहा था। जबकि बड़ी बेटी सारिका अपनी मां बबीता के साथ बेड के पास बैठी थी। जोनी रसोई में था। तभी मोबाइल की लीड और चार्जर के पास सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें बेड के गद्दे में पहुंची, पलक झपकते ही चिंगारी शोलों में बदल गई। बेड पर बैठे बच्चे आग की चपेट में आ गए।

मोबाइल में धमाके से चार बच्चों की मौत
दरअसल मूल रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले जॉनी का परिवार जनता कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था. जॉनी दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है. होली के कारण शनिवार को वह घर पर ही था और उसकी पत्नी बबीता खाना बना रही थी. वहीं उसकी बेटी सारिका (10), निहारिका (8) बेटा गोलू (6) और बेटा कालू (5)कमरे में थे
इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में निहारिका और कालू ने दम तोड़ दिया और बाकी सभी का इलाज चल रहा था लेकिन सुबह होने तक आग में झुलसे चारों बच्चों की मौत हो गई. वहीं पति-पत्नी की स्थिति नाजुक बनी हुई है. इस मामले को लेकर परिजन संजीव का कहना है कि मोबाइल चार्ज में लगा हुआ था और वो अचानक फट गया जिसमे 4 बच्चे और माता, पिता सहित सभी 6 लोग झुलस गए. घटना को लेकर इलाके के लोगों का कहना है कि अचानक धमाका हुआ और उसके बाद घर में आग लग गई. बच्चे आग से बचने के लिए इधर-उधर भागे और एक दूसरे को बचाने के चक्कर में सभी झुलस गए.

एसएसपी ने कहा शॉर्ट सर्किट की वजह से हादसा

वहीं इस मामले में मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में कल शाम 5 बजे के आसपास एक घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई जिसमें परिवार के सभी सदस्य एक दूसरे को बचाने के चक्कर में झुलस गए. अस्पताल में भर्ती पति-पत्नी की हालत गंभीर है. बाकी चारों बच्चों की मौत हो गई है. यह सभी मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं.

UP News:

यहां से शेयर करें