कोरी समाज की मेहनत, ईमानदारी और संघर्षशीलता हमें प्रेरणा देती है:नंदकिशोर 

ghaziabad news   नेहरू नगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय आॅडिटोरियम में कोरी समाज के भव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि कोरी समाज देश की प्रगति में एक मजबूत स्तंभ है। समाज की समस्याएं हमारी प्राथमिकता में हैं और हम सुनिश्चित करेंगे कि किसी को भी उसके अधिकार से वंचित न किया जाए।
उन्होंने जाति प्रमाण पत्र की समस्याओं के त्वरित समाधान का भरोसा भी दिलाया।
महापौर सुनीता दयाल ने कहा, गाजियाबाद नगर निगम कोरी समाज की सेवा और विकास के लिए सदैव तत्पर रहेगा। समाज की ऊर्जा और संगठित प्रयासों को मैं सलाम करती हूं।
भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि, भाजपा सदैव सामाजिक न्याय की पक्षधर रही है और कोरी समाज की मांगों को पार्टी मंच पर पूरी ताकत से रखा जाएगा।विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि कोरी समाज की मेहनत, ईमानदारी और संघर्षशीलता हमें प्रेरणा देती है। मैं सदैव समाज के साथ खड़ा हूं और संसद में समाज की समस्याओं को पूरी ताकत से उठाऊंगा।
भाजपा प्रदेश संयोजक अजय शर्मा ने कहा कि यह सम्मेलन समाज की एकता और जागरूकता का प्रमाण है। सरकार समाज की हर उचित मांग को गंभीरता से ले रही है और हम प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की अपेक्षा करते हैं।
कोरी समाज के अध्यक्ष एडवोकेट लेखराज माहौर ने कहा कि आज हमने मंच से एक मांग पत्र दिया है। पत्र में जाति प्रमाण पत्र निर्गमन में आ रही बाधाओं को दूर करने, आरक्षण की विसंगतियों को समाप्त करने, तथा युवाओं को सरकारी नौकरियों में उचित भागीदारी देने की मांग की गई है।
सम्मेलन में यह रहे मौजूद
इस मौके पर आयोजक मंडल से उपाध्यक्ष चम्मा माहौर, कृपाल सिंह (पूर्व एजीएम ), किशन सिंह माहौर, सुरेश कोरी, महामंत्री धनपाल सिंह कोरी, कोषाध्यक्ष लेखराज तंतवार (पूर्व डीजीएम), मंत्री राकेश कोरी, विजय माहौर, मीडिया समन्वयक प्रदीप चौधरी समेत अन्य समाजसेवी व पदाधिकारी मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें