उत्तराखण्ड पब्लिक स्कूल के खिलाफ़ टीचर्स ने खोला मोर्चा, मैनेजमेंट पर लगाए गंभीर आरोप

Noida Uttarakhand Public School: उत्तराखण्ड पब्लिक स्कूल में आजकल विवाद गरमा रहा है। आज स्कूल की टीचर्स ने मैनेजमेंट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। धरना प्रदर्शन कर रही टीचर्स ने कहा कि स्कूल की ओर से जो उनको अकाउंट में सैलरी मिलती है। उस में से हर महीने ₹7500 स्कूल प्रबंधन वापस ले लेता है। आरोप लगाया कि स्कूल पर नोएडा प्राधिकरण का जो बकाया है, उसके नाम पर स्कूल सभी टीचर्स केस में रुपये लेता था। अक्टूबर 2024 में जब स्कूल प्रबंधन ने टीचर से कहा कि आप लिखकर दीजिए जो आपको खाते में पैसा मिलता है वो आपसे वापस नहीं लिया जाता, तो उस बात को लेकर विवाद हो गया।

धरने पर बैठे टीचर्स का आरोप

धरने पर बैठे टीचर्स का आरोप है स्कूल प्रबंधन चाहता है कि सभी टीचर्स लिख कर दे लेकिन जब हम लोग स्कूल को ₹7500 नकद में वापस कर रहे हैं, तो ऐसा लिख कर देना उचित नहीं है। ये बात मैनेजमेंट के सामने रखी गई तब से ही सभी टीचर्स पर अत्याचार करने के अलग अलग फॉर्मूले ढूँढे गए। यदि कोई टीचर छुट्टी मांगती तो उन्हें छुट्टी नहीं दी जाती बल्कि छुट्टी के दिन भी स्कूल बुलाया जाता है। इस संबंध में 17 अक्तूबर 2024 को सभी टीचर्स ने एकजुट होकर जिलाधिकारी से स्कूल मैनेजमेंट की शिकायत की लेकिन कार्रवाई शून्य रही। काफी इंतजार करने के बाद इस मामले को आईजीआरएस पोर्टल पर डाला गया। उसके बाद जिलाधिकारी की ओर से तीन सदस्य कमेटी बनाई गई। जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट, डीआईओएस और डिप्टी रजिस्ट्रार शामिल रहे इस कमेटी ने भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की। इसी बीच उत्तराखंड पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट ने 11 टीचर्स को बाहर निकाल दिया यानी नौकरी से टर्मिनेट कर दिया। आज स्कूल से निकाली गई टीचर और उनके समर्थन में कई अन्य टीचर्स स्कूल के बाहर धरना दे रही है। इस संबंध में स्कूल मैनेजमेंट से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन वो उपलब्ध नहीं हो सके।

 

यह भी पढ़ें: ओला, उबर, जोमैटो व स्कूल वैन पर प्राइवेट नम्बर हुआ तो कार्रवाई, दर्जनों वाहन सीज

यहां से शेयर करें