Noida ARTO Action On Commercial Vehicle: । प्रदेश सरकार को राजस्व की हानि रोकने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उन सभी वाहनों पर पैनी नजर रखी जा रही है जिन पर प्राइवेट नंबर है, लेकिन इस्तेमाल कमर्शियल हो रहा है। गौतमबुद्ध नगर में परिवहन विभाग ने अभियान छेड़ दिया है, अब तक दर्जनों वाहन सीज हो चुकें हैं।
यूपी परिवहन आयुक्त के निर्देश पर चल रहा अभियान
दरअसल, उत्तर प्रदेश परिवहन आयुक्त बीएन सिंह के निदेर्शानुसार अभियान चलाया जा रहा है। गौतमबुद्ध नगर परिवहन विभाग द्वारा 1 जून से 15 जून 2025 तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत बिना परमिट व्यवसायिक कार्य में लगे निजी वाहनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। यह अभियान बादलपुर, नालेज पार्क, सेक्टर 62, परी चैक में चलाया गया।
एआरटीओ डॉ. उदित नारायण पांडेय बोलें
एआरटीओ डॉ. उदित नारायण पांडेय ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत स्कूलों में संचालित निजी वैन, ओला, उबर, जोमैटो आदि में उपयोग होने वाली निजी मोटरसाइकिलें और अन्य वाहन, सरकारी और अर्ध-सरकारी विभागों में किराए पर अनुबंधित गैर-व्यावसायिक वाहनों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
अभियान को प्रभावी बनाने हेतु जनपद गौतमबुद्ध नगर में पांच प्रवर्तन टीमें गठित की गई हैं, जिनमें तीन सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) और दो यात्रीकर अधिकारी (पीटीओ) शामिल हैं। एआरटीओ श्री पांडेय ने बताया कि यह 15 दिवसीय अभियान प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने, राजस्व हानि को रोकने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी निजी वाहन बिना वैध परमिट व्यावसायिक कार्य नहीं कर सकता। जनपद के समस्त कार्यालय अध्यक्षों से भी किराये पर अनुबंधित वाहनों की सूचना मांगी गई है। इस अभियान के तहत आज बिना परमिट व्यावसायिक कार्य करने पर 3 हल्के यात्री वाहन व 3 मोटर साइकिलों सहित 15 वाहन निरुद्ध किए गए।
जनता से अपील
परिवहन विभाग ने जनता से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करें, बिना रजिस्ट्रेशन और बिना परमिट सहित बिना वैध प्रपत्रों के वाहन संचालन से बचें। टैक्स की चोर न करें और प्रवर्तन कार्रवाई व जुमार्ने से बचने के लिए नियमों का पालन करें।
Noida ARTO Action On Commercial Vehicle:
ये टीम रखेगी पूरी नजर
डॉ. उदित नारायण पांडेय (ARTO), अभिषेक कनौजिया (ARTO), विपिन चैधरी (ARTO), राजेश मोहन (पीटीओ) के.जी. संजय (पीटीओ) के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में वाहनों के परमिट सहित समस्त प्रपत्रों की गहनता से जांच करेगी और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। मोटर वाहन अधिनियम मे बिना रजिस्ट्रेशन पांच हजार रुपए, बिना परमिट दस हजार रुपए प्रशमन शुल्क निर्धारित है ।