क्या वाकई रास्ता भटककर सुखबीर खलीफा के घर में घुसे थे अनजान युवक, पुलिस दावों के आगे किसान नेता फेल

Noida News: किसान नेता सुखबीर खलीफा (Farmer leader Sukhbir Khalifa) के घर में घुसे दो युवकों की पहचान कर, पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी दूसरे के यहां मिलने आए दो युवक गलती से सुखबीर खलीफा के घर में घुसे थे और उनके पिता से जानकारी हासिल कर वापस चले आए थे। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि युवक गलती से वहां पहुंच गए थे। हालांकि इस मामले को लेकर सुखवीरखलीफा ने समर्थकों के साथ थाना फेस तीन पर विरोध दर्ज कराया था।
थाना प्रभारी फेस 3 ध्रुव भूषण दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक की जांच में तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता चला है कि दो व्यक्ति शनिवार को दोपहर 3:00 बजे सेक्टर 71 स्थित खलीफा के घर में घुसे थे।  घर पर उनके पिता मौजूद थे ,और उनसे वह जानकारी हासिल कर वापस निकल आए थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में घर में घुसे युवक की पहचान सुलछय दीवान पुत्र हंसराज निवासी गरथोर्ली पठान कोट पंजाब तथा राहुल सिंह पुत्र संता सिंह निवासी प्रीत नगर पठानकोट पंजाब के रूप में हुई है। हालांकि इस मामले को लेकर सुखबीर खलीफा ने समर्थकों के साथ थाना फेस तीन पर पहुंचकर जांच कर, कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने जांच के बाद मामले का खुलासा किया।

 

यह भी पढ़ें: Delhi News: एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

यहां से शेयर करें