सुपरटेक का प्रस्ताव रदः अपकंट्री प्रोजेक्ट में प्लॉट और फ्लैट लेने वालों की बढी बैचेनी

Supertech UpCountry Project:  नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बिल्डरों के बॉयर्स को तबाह कर कर रख दिया यमुना प्राधिकरण क्षेत्र इससे अछूता नहीं रहा यहाँ सुपरटेक बिल्डर ले अब कंट्री नाम से प्रोजेक्ट बनाना जिसमे फ्लैट के साथ साथ भूखंड भी लेकिन अब अब कंट्री प्रोजेक्ट में फ्लैट और प्लॉट खरीदने वालों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही।

 

अमिताभ कांत समिति की सिफारिश

दरअसल, अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों का लाभ लेने के लिए सुपरटेक बिल्डर की ओर से 5 प्रतिशत रकम जमा कराने के प्रस्ताव को बोर्ड ने अस्वीकार कर दिया। शासनादेश के तहत 25 प्रतिशत रकम जमा कराने पर ही बिल्डर को योजना का लाभ मिलेगा।
बिल्डर ने सेक्टर 17 ए स्थित अपकंट्री परियोजना के लिए यह प्रस्ताव दिया था। इसके साथ ही ग्रीन वे को 117 करोड़ रुपये तीस जून तक जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। अन्यथा सेक्टर 22 डी में उसका 200 एकड़ का भूखंड आवंटन निरस्त किया जाएगा।
एसडीएस इंफ्राकान प्रा. लि. बकाया रकम की गणना 30 जून 2025 तक के आधार पर की जाएगी। यीडा में सात परियोजना को योजना का लाभ दिया गया है। 25 प्रतिशत राशि के रूप में प्राधिकरण को 407.90 करोड़ रुपये मिले हैं। एक साल में 621 करोड़ रुपये और मिलेंगे। अब तक इस प्रोजेक्ट में 6879 रजिस्ट्री हो चुकी हैं। हालांकि की अनष्य लोग अपनी रजिस्ट्री करने के लिए काफी समय से इंतजार कर रहे है।

यहां से शेयर करें