Ghaziabad/Modinagar news जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में शनिवा को तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मोदीनगर तहसील में शनिवार को कुल 117 शिकायत प्राप्त हुई और 08 का मौके पर निस्तारण किया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय में निष्पक्ष एवं पूर्ण गुणवत्तापूर्ण किया जाए। इस दौरान सीडीओ अभिनव गोपाल, सीएमओ डॉ.अखिलेश मोहन, एसडीएम मोदीनगर डॉ.पूजा गुप्ता, एसीपी मोदीनगर, तहसीलदार डॉ.अरूण कुमार अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जबकि सदर तहसील में एडीएम सिटी गम्भीर सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिस में कुल 37 शिकायतें प्राप्त हुई जबकि से 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
इस दौरान एसडीएम अरुण कुमार दीक्षित, तहसीलदार रवि कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।
लोनी तहसील में एसडीएम राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस में 68 शिकायतें प्राप्त हुई जबकि 04 का मौके पर निस्तारण किया गया।
इस दौरान एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य, तहसीलदार जयप्रकाश, बीडीओ विन्नी यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।