कब्जा मुक्त जमीनों पर कमजोर वर्गों के लिए बनें आवास

मुख्यमंत्री का गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के लिए भवन निर्माण पर दिया जोर, कहा
ghaziabad news  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंदिरापुरम स्थित कैलाश मानसरोवर भवन में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के ठोस विकास कार्यों की समीक्षा की और विशेष रूप से निम्न आय वर्ग के हितों की तरफ ध्यान केंद्रित किया।
मुख्यमंत्री ने तुलसी निकेतन कॉलोनी पुनर्विकास परियोजना की सराहना करते हुए कहा कि भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त की गई जमीनों पर गरीबों, अनौपचारिक आर्थिक समूहों और कमजोर वर्गों के लिए न केवल आवास बल्कि उत्सव भवन भी बने।
कहना था कि इससे लोगों को न सिर्फ गरिमापूर्ण जीवन मिलेगा, बल्कि विवाह एवं अन्य सामाजिक आयोजनों के लिए प्राधिकरण स्तर पर स्थल एवं व्यवस्था उपलब्ध होगी।
बैठक में उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने हरनंदीपुरम उत्सव स्थल विकास योजना की अपडेट दी। उन्होंने बताया कि भूमि सीधे किसानों से तय दरों पर अधिग्रहित की जाएगी, जिससे योजना पारदर्शी तरीके से लागू हो पाएगी। मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की निकटता को ध्यान में रखते हुए उद्योगनगरी टाउनशिप की स्थापना की पहल करने का निर्देश दिया। इसका मुख्य उद्देश्य नई औद्योगिक इकाइयां लगने पर रोजगार के अवसर प्रदान करना और आर्थिक प्रगति को गति देना है।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि गाजियाबाद में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाया जाए, जो आधुनिक सुविधाओं से युक्त हो और खेल जगत से जुड़े युवाओं को प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिता दोनों के अवसर उपलब्ध करा सके। वह चाहते हैं कि स्टेडियम के आसपास की जमीन को भी शामिल कर विकास परियोजना से राजस्व भी जुटाया जाए और शहर को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिले।

यहां से शेयर करें