कांवड़ियों की सुरक्षा और हिन्डन नदी को पुनर्जीवित करें: सीएम  

ghaziabad news   मुख्यमंत्री ने मुरादनगर से टीला मोड़, कादराबाद सीमा से दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर, दिल्लीझ्रमेरठ एक्सप्रेसवे, एनएच-24/9 मार्गों पर विशेष नियंत्रण, यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी, वॉचटावर, बैरिकेडिंग, सड़क मरम्मत, शौचालय, स्वच्छ पेयजल, और चिकित्सा शिविर स्थापित करने के निर्देश दिए। कहा कि यात्रा मार्गों पर मानव रहित रेलवे फाटक, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, मनोरंजन व डीजे की आवाज सीमा, ड्रोन निगरानी, खाद्य-संविदान जाँच, और महिला-पुरुष शौचालयों की पृथक व्यवस्था करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा के दौरान मांस और शराब की बिक्री निषिद्ध, डीजे एवं ड्रम की ध्वनि स्तर, हथियारों पर प्रतिबंध रहेगा। मुख्यमंत्री ने हिन्डन नदी पुनर्जीवित परियोजना पर चिंता जताई और उसमें शामिल पहलुओं — जल गुणवत्ता सुधार, औद्योगिक प्रदूषण नियंत्रण, और नमामि गंगे के तहत सफाई अभियानों को तीव्र एवं प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने ‘पहल’ पोर्टल का किया शुभारंभ
सीएम योगी ने गुरुवार को गाजियाबाद के इंदिरापुरम में कैलाश मानसरोवर भवन में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के ‘पहल’ पोर्टल का शुभारंभ किया। यह पोर्टल 1.40 लाख से ज्यादा लोगों के लिए एक आसान डिजिटल सुविधा है, जिससे संपत्ति का भुगतान, कागजात डाउनलोड, किस्तों का हिसाब, रजिस्ट्री बुकिंग और नाम बदलने जैसे काम घर बैठे एक क्लिक पर हो जाते हैं। इससे अब तक 161.22 करोड़ रुपये का राजस्व मिला और 83 मामलों में बदलाव मंजूर हुए। पहले ये काम हाथ से होते थे, जिनमें समय लगता था और गलतियां होती थीं। ‘पहल’ पोर्टल ने इन्हें तेज, पारदर्शी और आसान बना दिया, जिससे लोगों को दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ते।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें