शमशान की भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग, ग्रामीणों ने घेरा एसडीएम कार्यालय

धौलाना ।  ग्राम धौलाना में शमशान की भूमि को कब्जा मुक्त करने के लिए मंगलवार को ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में गठित टीम ने शमशान की भूमि को कब्जा मुक्त कराते हुए उसे पर बोर्ड भी लगा दिया। शिवकुमार राणा ने बताया कि बीते कई वर्षों से करनपुर रोड पर लगभग एक हेक्टेयर के करीब शमशान की भूमि चिन्हित है। कुछ भूमाफियाओं ने जमीन में हेरा-फेरी करते हुए स्थानीय पटवारी के साथ मिलकर शमशान की भूमि को हटाकर दूसरे स्थान पर स्थापित कर दिया। इस संबंध में शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी। जिसके बाद शमशान की भूमि पर एक बोर्ड भी लगाया गया। लेकिन स्थानीय भूमाफियाओं ने हल्का पटवारी से साज करते हुए बोर्ड को उखाड़ फेंका और शमशान की भूमि को  खुर्द बुर्द कर दिया।

यह भी पढ़ें: Noida News: ट्रांसपोर्ट नगर में दो बसों में लगी भीषण आग, चालक की झुलसकर मौत

मंगलवार को ग्रामीणों ने एकत्रित होकर उपजिलाधिकारी का घेराव करते हुए भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की। इसके बाद उपजिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार अमरपाल सिंह की अध्यक्षता में टीम का गठन किया। नापतोल के बाद शमशान की भूमि को कब्जा मुक्त कराते हुए उस पर बोर्ड भी लगा दिया गया। उपजिलाधिकारी शुभम श्रीवास्तव ने बताया कि किसी को भी शमशान की भूमि पर कब्जा करने नहीं दिया जाएगा। नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है। किसी ने भी दोबारा से बोर्ड हटाया तो उसके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। इस अवसर पर नरेंद्र शर्मा, प्रवीन शर्मा , रवि सिंह ,आदित्य कुमार, सोनू चौहान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें