गौतमबुद्धनगर कोर्ट परिसर से राहत भरी खबरः बार एसोसिएशन अध्यक्ष का दावा, खत्म हुए सभी आपसी विवाद

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर स्थित कोर्ट परिसर से राहत भरी खबर सामने आई है। अब वकीलों में बीच चल रहे आपसी सभी विवाद खत्म होने का दावा किया गया है। दरअसल, जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के प्रांगण में पिछले दिनों संदीप भाटी एडवोकेट एवं कृष्ण भाटी एडवोकेट बीच आपस में विवाद हो गया था। इस प्रकरण में सोमवार को बार एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी द्वारा दोनों पक्षों से वार्ता करके शांति वार्ता का प्रस्ताव रखा गया। इस प्रस्ताव पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र सिंह भाटी द्वारा सकारात्मक रुख अपनाया गया तथा निर्णय लिए गया कि उपरोक्त प्रकरण को समाप्त किया जाना वकीलों के हित में आवश्यक है।
अब नही होगी ऐसी घटना
बता दें कि इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र सिंह भाटी एडवोकेट ने कहां कि बार एसोसिएशन में इस तरह की घटना की पुनरावृति नहीं होनी चाहिए तथा किसी भी अधिवक्ता साथी को बार एसोसिएशन की गरिमा को ठेस पहुंचाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। तथा बतौर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष होने के नाते दोनों अधिवक्ताओं की तरफ से इस तरह घटना पर खेद व्यक्त किया। और दोनों अधिवक्ता साथियों ने गले मिलकर विवाद खत्म करने का संदेश दिया गया।

 

यह भी पढ़ें: Gautam Buddha Nagar: 8वे वेतन आयोग में पेन्सनर को किया इग्नोर, पीएम ने नाम ज्ञापन

यहां से शेयर करें