Gautam Buddha Nagar: गौतमबुद्ध नगर में रहने वाले रिटायर्ड अधिकारी और कर्मचारियों ने 8वें वेतन आयोग में पेंशनर को इग्नोर करने पर सवाल उठा दिए हैं। इतना ही नहीं पीएम के नाम ज्ञापन दिया गया है। जीबी नगर पेन्सनर वेल्फेयर ट्रस्ट के द्वारा 8वे वेतन आयोग मे केन्द्र सरकार के द्वारा पेन्सनर को वित्तीय लाभ, डीए व अन्य सुविधाओ से वंचित करने के सम्बन्ध मे एक ज्ञापन प्रधानमन्त्री के नाम से जिलाधिकारी कार्यालय मे सीडीओ विधा शंकर शुक्ल को ज्ञापन दिया गया है। इस ज्ञापन में पेन्सनर की समस्याआंे से अवगत कराने की कोशिश की गई है। पेन्सनर वेल्फेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष रघुराज सिंह चैहान ने बताया कि मंहगाई के दौर में यदि पेंशन में मंहगाई भत्ता नही मिलेगा तो जो लोग सेवानिवृत्त हो चुके है उनको गुजारा करना मुश्किज होगा।