Pollution: नोएडा। शहर में बढ़ रहा प्रदूषण लोगों को बीमार कर रहा है। खराब हवा की गुणवत्ता से सांस की समस्या, हार्ट की समस्या, हाई ब्लड प्रेशर और अस्थमा की परेशानी बढ़ गई है। ऐसे में लोग इलाज के लिए अस्पताल जा रहे हैं। कुछ मरीजों को भर्ती भी करना पड़ रहा है। केमिस्ट एसोसिएशन के मुताबिक जिले में मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही इन बीमारियों की दवाओं की मांग भी 20 से 30 फीसदी बढ़ गई है।
Pollution:
सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रदूषण का असर फेफड़ों, दिल और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता पर पड़ता है। हवा में मौजूद सूक्ष्म कण फेफड़ों तक पहुंचकर सांस लेने में कठिनाई पैदा करते हैं। इससे अस्थमा, ब्रोंकाइटिस जैसी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। बुजुर्ग ही नहीं युवा भी इनकी चपेट में आ रहे हैं। वहीं, केमिस्ट एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष अनूप खन्ना ने बताया कि ठंड और प्रदूषण की वजह से ब्लड प्रेशर की समस्या अधिक हो रही है। खासकर बुजुर्ग मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। सुबह की सैर से लेकर दिनभर खराब हवा के कारण स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। ऐसे में इन्हेलर और सांस की समस्या की दवाओं में 20 से 30 फीसदी वृद्धि हुई है।
Pollution:
इधर, नोएडा ड्रग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि इन दिनों जब साफ हवा नहीं मिल रही है तो लोगों को घुटन हो रही है। ऐसे में हार्टबीट भी सही नहीं चल रही है। न्यूबेलाइजर में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की मांग बढ़ गई है। इसके अलावा अस्थमा से बचाव के लिए इन्हेलर की मांग भी बढ़ गई है।
Pollution: