Chhath Mahaparv: नोएडा: छठ महापर्व को लेकर मंगलवार शाम श्रद्धालुओं ने सेक्टर-25 में एलिवेटेड रोड के नीचे, हरौला और बरौला के अलावा अन्य जगह के बाजार में नींबू, नारियल, सूप, डलिया, सिंदूर, कपूर, माला, जनेऊ, कच्चा चावल, सुतली, पंचमेवा, कसेली, हल्दी, अदरक समेत अन्य पूजा-पाठ का सामान खरीदा।
Chhath Mahaparv:
इस दौरान फलों के दाम में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होने से लोग राहत महसूस करते नजर आए। सेक्टर-25 में एलिवेटेड रोड के नीचे फल विक्रेता सुरेश शाह ने बताया कि फलमंडी में दाम बढ़ गए हैं, लेकिन फुटकर विक्रेताओं ने फलों का स्टोरेज होने की वजह से रेट नहीं बढ़ाए हैं। सूर्यदेव की पूजा से पहले प्रसाद बनाने के लिए लोगों ने सेब, संतरा, अंगूर, अनार, अमरूद समेत अन्य फल पुराने रेट में खरीदे। बाजार में छठ पूजा के सामान में कमी की वजह से सभी चीजों पर दाम बढ़ गए हैं। इस बीच अधिकांश जगह पर ग्राहकों की भीड़ नजर आई। सभी बाजार में महिलाओं ने पूजा से दुकानदार सुनील का कहना था कि संबंधित सामान खरीदा।
Chhath Mahaparv: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू
लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर क्षेत्र में चहल-पहल बढ़ गयी है। व्रती छठ पूजा की अनुष्ठान पूरी तन्मयता के साथ जुट गये हैं। महिलाओं द्वारा गाए जाने वाले पारंपरिक लोकगीतों से वातावरण आध्यात्मिक रस से सरोबार है। छठ को लेकर लिबड़ी घाट, रंगपुरा घाट, कजरा घाट, दमैली, चंपावती आदि जगहों पर घाटों की सफाई में जुट गए हैं। आसमान छू रही महंगाई के बावजूद छठ पर्व की खरीददारी को लिए बाजारों में निकला सैलाब अटूट आस्था का ही प्रतीक है। महिलाएं बताती है कि खुशहाल परिवार, पुत्रवती और असाध्य रोगों सें मुक्ति दिलाने आदि के लिए व्रत करती है। मन्नतें पूरी होने के कारण दिन प्रतिदिन छठ व्रतियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।
Chhath Mahaparv: