ऐतिहासिक नगरी के रूप में चमकेगा परीक्षितगढ़

meerut news अखिल विद्या समिति ने ऐतिहासिक स्थलों के सौंदर्यकरण कराने के लिए केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा है, जिससे एक बार फिर पर्यटन विकास की उम्मीद जगी है।
समिति के अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने बताया कि समिति अनेक वर्षों से ऐतिहासिक स्थलों के सौंदर्यकारण एवं विकास की मांग करती आ रही है, जिसके अनुसार समय-समय पर सरकार से सहयोग भी प्राप्त हुआ है। समिति ने नगर के श्रृंगऋषि आश्रम, गांधारी सरोवर, नवलदेह कूप, गोपेश्वर धाम, विभांडक, ऋषि आश्रम आदि के सौंदर्यकरण एवं परीक्षितगढ़ के पर्यटन विकास के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा है, जिस पर जल्द ही अच्छी सूचना मिलने जा रही है। परीक्षितगढ़ में संग्रहालय बनाने के लिए भी प्रयास जारी है। नगर के सभी ऐतिहासिक स्थलों पर जाकर समिति की टीम ने विशेष प्रस्ताव तैयार करके सरकार को भेजा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान बढ़ला पपीता चौधरी, सघन सोसायटी के चेयरमैन विक्की त्यागी, समिति के नई परिषद के अध्यक्ष पूनम रुहेला, महासचिव स्वाति चौधरी, कृषिका रुहेला, सरदार गुरमीत सिंह साहनी, नंदकिशोर पप्पू, सन्तराम सैनी, आयुष प्रजापति आदि शामिल रहे।

meerut news

यहां से शेयर करें