Bollywood industry: विक्रांत मैसी की ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का पहला पोस्टर रिलीज

Bollywood industry:

Bollywood industry: अभिनेता विक्रांत मैसी बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने ’12 फेल’, ‘हसीन दिलरुबा’, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों पर छाप छोड़ी। अपनी दमदार एक्टिंग से सिनेमा प्रेमियों का मनोरंजन करने वाले यह एक्टर जल्द ही एक नई फिल्म लेकर दर्शकों के सामने आ रहे हैं। इस फिल्म का नाम ‘आंखों की गुस्ताखियां’ है। इस फिल्म में एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर लीड रोल में नजर आएंगी। शनाया अपनी डेब्यू फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। इसी बीच इस फिल्म को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है।

Bollywood industry:

रोमांटिक फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का पहला पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ है। फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है। इस पोस्टर में शनाया रेड क्रॉप टॉप में नजर आ रही हैं। वहीं विक्रांत मैसी ब्राउन जैकेट और ब्लैक जींस में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा विक्रांत मैसी पहले कभी न देखे गए लुक में नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर ने दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है। फिल्म 11 जुलाई 2025 को रिलीज होगी।

फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का निर्देशन संतोष सिंह कर रहे हैं। इसका निर्माण मानसी बागला और वरुण बागला ने किया है। इस बीच विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की जोड़ी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह फिल्म मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड की कहानी पर आधारित है। इस प्रेम कहानी में दो अलग-अलग किरदारों की यात्रा देखने को मिलेगी।

Bollywood industry:

पाक के लिए जासूसी करने वाले लगातार हो रहे बेनकाब, एक और यूट्यूबर गिरफ्तार

यहां से शेयर करें