भाकियू के जिला अध्यक्ष के प्रयास से किसानों को मिला अपना ‘किसान भवन’,
Ghaziabad news भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के अथक प्रयासों के बाद बुधवार को गोविंपुराम स्थित अंनाज मंडी परिसर में ‘किसान भवन’ का उद्घाटन किया गया। यह भवन अब जिले के किसानों की समस्याओं के समाधान और संगठित गतिविधियों का केंद्र बनेगा।
मंडी सचिव ने कहा कि मंडी में किसानों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध करा दी गई है है। यहांकिसानों को अब कोई परेशानी नहीं होगी।
भाकियू के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह की अगुवाई में लंबे समय से किसान भवन की मांग की जा रही थी, जो अब जाकर पूरी हुई।
भाकियू जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने कहा कि यह भवन किसानों की एकता और संघर्ष की जीत है। उन्होंने सभी किसान संगठनों और प्रशासन का आभार जताया, जिन्होंने इस पहल को साकार करने में सहयोग दिया।
वक्ताओं ने कहा कि यह भवन किसानों की आवाज को सशक्त बनाने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए एक संगठित मंच उपलब्ध कराएगा। साथ ही, यहां किसान बैठकों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और रणनीतिक चर्चाओ का आयोजन भी किया जाएगा।
इस मौके पर वरिष्ठ किसान नेता चौधरी ओमपाल सिंह, चौधरी रामकुमार सिंह, चौधरी भोपाल सिंह,जयकुमार मालिक, चौधरी यशवीर सिंह, पवन चौधरी (दुहाई), ब्रह्मपाल सिंह, युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी, कार्यालय प्रभारी सतेंद्र सिंह तेवतिया, सोनू चौधरी, चौधरी राजेश सिंह, महेश यादव, विनीत चौधरी,दीपक कसाना, अनुज त्यागी और रविंद्र सिंह मौजूद रहे।
Ghaziabad news