Noida Breaking: प्राधिकरण का माल चोरी करा रहे अफसर
1 min read

Noida Breaking: प्राधिकरण का माल चोरी करा रहे अफसर

Noida Breaking: योगी सरकार में जहां भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की बात की जाती है। वहीं अफसर भ्रष्टाचार के साथ-साथ अब चोरी भी कराने लगे हैं। सरकारी माल कैसे गबन किया जाए इसको लेकर तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। प्राधिकरण के डिवाइडर ग्रिल व लोहा चोरी करने वाले चोरों को वर्क सर्किल अफसर और जेई ने पकड़ा लेकिन मामले को दबा दिया गया। दरअसल चोर को पकड़ कर थाना सेक्टर-49 ले गए। मगर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस को ना तो प्रार्थना पत्र दिया और ना ही कोई खास बात बताई। पुलिस का केवल इतना कसूर है कि एक व्यक्ति था और उनके पास कोई शिकायत नहीं थी जिस कारण उसे छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़े: Greater Noida: जनसुनवाई में पहुंचे किसान 25 किसानों पर केस दर्ज

Noida Breaking: मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 50 में डिवाइडर के बीच में लगने वाली ग्रिल एक चोर गिरोह उखाड़ कर ले जा रहा था। यह ग्रिल 1000-2000 की नहीं बल्कि लाखों रुपए की थी। बताया जा रहा है कि पिछले कई महीनों से यह गिरोह नोएडा के अलग-अलग इलाकों में जाकर प्राधिकरण का माल चोरी कर रहा है। हैरानी की बात यह है जब गिरोह के कई सदस्य रंगे हाथों पकड़ लिए गए, तो वर्क सर्किल प्रभारी और जेई ने आखिर इन पर मेहरबानी क्यों दिखा दी? पुलिस को लिखित रूप में शिकायत क्यों नहीं दी गई? अब जैसे ही मामला तूल पकड़ रहा है तो प्राधिकरण अधिकारी थाने का रुख कर रहे हैं। सूत्र बता रहे हैं कि चोरों को छोड़ने के बाद अब प्राधिकरण के अधिकारी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराना चाहते हैं। इस मामले में जय हिंद जनाब ने जब थाने में बातचीत की तो उन्होंने कहा कि जिस वक्त प्राधिकरण के जेई एक व्यक्ति को पकड़ कर लाया था। उसी दौरान उनसे शिकायत मांगी गई थी लेकिन उन्होंने शिकायत नहीं दी। इसके अलावा प्राधिकरण के वर्क सर्किल प्रभारी और जेई ने क्या किया है हमें नहीं पता यदि रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए शिकायत मिल जाती तो पकड़े गए युवक को जेल भेजा जाता। अब इस मामले में प्राधिकरण के उच्च अधिकारी जांच करा रहे हैं। आखिर अब ऐसा क्या हुआ जो प्राधिकरण के अफसर रिपोर्ट दर्ज करने को थाने पर प्रेशर बना रहे है। बताया जा रहा है कि ये अफसर रिपोर्ट दर्ज करा कर अपना बचाव करना चहाते है।

यहां से शेयर करें