Noida News:बुखार के हर मरीज की होगी कोरोना जाँच
1 min read

Noida News:बुखार के हर मरीज की होगी कोरोना जाँच

 

Noida News:जिले में लगातार कोरोना पैर पसार रहा है। इसे देखते हुए अब जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है। अब हर एक बुखार के मरीज की कोरोना जाँच की जाएगी। बीते दिन महज एक दिन में जिले में 56 नए मामले सामने आ चुके हैं। मतलब स्वास्थ्य विभाग की ओर से निजी अस्पतालों को भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं कि वे जो भी मरीज बुखार की शिकायत लेकर आता है उसकी कोरोना जाँच कराए। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 240 हो गई है।

यह भी पढ़े : Noida News:बिन हथियारों के ही लूट रहे स्कूल संचालक

यूपी में गौतम बुद्ध नगर कोरोना पॉजिटिव केस के मामले में पहले स्थान पर है। अस्पतालों में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। सेक्टर 39 स्थित कोविड अस्पताल में अब कोरोना के लिए डेडीकेटेड वार्ड बनाया गया है। जिसमें एक मरीज को भर्ती किया गया है। वहीं करीब आठ मरीज निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।

यहां से शेयर करें