Noida News: सेक्टर-52 स्थित पिंक बूथ पर मंगलवार को एक महिला का महत्वपूर्ण दस्तावेजों, रुपए और एटीएम कार्ड से भरा बैग आॅटो में छूट गया था, जिसे नोएडा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सुरक्षित वापस दिलाया।
महिला ने पिंक बूथ, सेक्टर-52 थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिकायत दर्ज कराई कि वह सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन से गौर सिटी जा रही थीं, लेकिन सफर के दौरान उनका बैग अनजाने में आॅटो में ही रह गया। महिला ने तत्काल मौके पर मौजूद उपनिरीक्षक नूरद्दीन को इसकी जानकारी दी और बताया कि उन्होंने आॅटो चालक को किराया यूपीआई ऐप के माध्यम से भुगतान किया था।
इस डिजिटल भुगतान के आधार पर थाना सेक्टर-49 के प्रभारी और एसीपी-3 नोएडा जोन ट्विंकल जैन को सूचना दी गई। साइबर हेल्प डेस्क में तैनात कंप्यूटर आॅपरेटर धर्मेन्द्र कुमार सिंह और आरक्षी अतुल कुमार ने यूपीआई ट्रांजैक्शन से आॅटो चालक की पहचान की और उससे संपर्क कर बैग बरामद कर लिया। इसके बाद सहायक पुलिस आयुक्त ट्विंकल जैन ने खुद महिला को उसका बैग सकुशल सौंपा। महिला ने पुलिस की इस त्वरित और ईमानदार कार्यशैली की भूरी-भूरी प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया।
नोएडा पुलिस द्वारा दिखाई गई संवेदनशीलता और तत्परता एक बार फिर नागरिकों में सुरक्षा व भरोसे की भावना को मजबूत करती है।
Noida News: 139 मेधावी छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर किया जाएगा सम्मानित
Noida News: महिला का दस्तावेजों से भरा बैग लौटाकर नोएडा पुलिस ने फिर जीता भरोसा
