Gautam Buddha Nagar Lok Sabha: नोएडा की सोसाइटीज के वोटर निकले जागरुक, ग्रामीण इलाकों में भी ठीक रही मतदान की रफ्तार, देखे नामचीन लोगों के वोट के बाद दिये पोज
1 min read

Gautam Buddha Nagar Lok Sabha: नोएडा की सोसाइटीज के वोटर निकले जागरुक, ग्रामीण इलाकों में भी ठीक रही मतदान की रफ्तार, देखे नामचीन लोगों के वोट के बाद दिये पोज

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज उत्तर प्रदेश में 8 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। यूपी की हाईटेक सीटों में से एक गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट भी शामिल है। यहां भाजपा ने हैट्रिक लगाने की उम्मीद से डॉ. महेश शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। उनकी मुकाबला समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. महेंद्र नागर और बसपा के राजेंद्र सोलंकी से है।

 

 

वोटिंग के लिए लोगों को जमकर जागरूक भी किया गया। जिसका असर नोएडा के सेक्टरों में नही सोसाइटीज में देखने को मिला। सुबह सुबह तो हाई राइज इमारतों में रहने वालों में जोश नही दिखा लेकिन जैसे जैसे सूरज बढता गया वैसे ही वोट प्रतिशत भी बढती चली गई। ठीक ऐसे ही ग्रामीण इलाके में देखने को मिला। गौतमबुद्ध नगर में वोटिंग को लेकर लोगों में खासा उत्साह मिला जुला देखने को मिल रहा है। सुबह सात बजे से वोटिंग के लिए मतदाता घर से निकले। 5 बजे तक नोएडा में 45.63 प्रतिशत मतदान रहा।

61- नोएडा — 45.69 %

62- दादरी — 50.8 %

63- जेवर — 52.97 %

64- सिकंदराबाद — 58.65 %

70- खुर्जा — 56.98 %

कुल मतदान प्रतिशत: 51.60 %

 

Read Also: Voting: नोएडा सेक्टर 66 में ईवीएम खराब, दनकौर में मतदान करने आए युवक को पड़ा दौरा

बता दें कि गौतमबुद्ध नगर लोकसभा में चुनावी मैदान में कुल 15 प्रत्याशी हैं जिनकी किस्मत का फैसला 26.75 लाख मतदाता करेंगे। गौतमबुद्ध नगर की तीन और बुलंदशहर की दो विधान सभा क्षेत्रों के 2717 बूथों पर वोट डाले जाएंगे। मतदान सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। हालांकि निर्धारित समय तक जो मतदाता बूथ के अंदर होंगे उन्हें हर हाल में मतदान कराने का मौका मिलेगा। मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की कमान पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल के हाथों में रहेगी।

 

ज्वाइंट सीएम शिवहरी मीणा ने बताया कि गौतमबुद्घ नगर लोकसभा क्षेत्र में मतदान के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सभी बूथों पर वीडियों ग्राफी के साथ साथ पैनी नजर रखी गई है। सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं। वहीं दिल्ली और प्रदेश के दूसरे जिलों से लगी सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस की टीम नोएडा-ग्रेटर नोएडा में करीब दो हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरों से निगरानी कर रही है।

 

यहां से शेयर करें