Noida News: फेलिक्स अस्पताल में महिला की ओपन सर्जरी कर बचाई गई जान

Noida News: फेलिक्स अस्पताल, नोएडा में डॉक्टरों की टीम ने एक 40 वर्षीय महिला की जान बचाकर चिकित्सकीय उत्कृष्टता का परिचय दिया है। महिला पूनम को लंबे समय से अत्यधिक मासिक रक्तस्राव और गर्भाशय में गांठों (फाइब्रॉइड्स) की गंभीर समस्या थी, जिसका सफल आॅपरेशन वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सीमा छपराना के नेतृत्व में किया गया।
डॉ. सीमा के अनुसार, मरीज पूनम एक सप्ताह पहले अत्यधिक रक्तस्राव की शिकायत के साथ अस्पताल पहुंची थीं। स्थिति इतनी गंभीर थी कि उन्हें प्रतिदिन 6 से 7 पैड बदलने पड़ रहे थे। उन्होंने कई सरकारी और निजी अस्पतालों से इलाज कराया था लेकिन आराम नहीं मिला। साथ ही, उनकी दो सिजेरियन सर्जरी भी पहले हो चुकी थीं।
जांच में सामने आया कि महिला के गर्भाशय में कई फाइब्रॉइड्स मौजूद थीं और यूट्रस 14-16 सप्ताह की गर्भावस्था के बराबर बड़ा हो चुका था। गांठें गर्भाशय की आगे और पीछे की दीवारों पर फैली थीं, जिससे यूट्रस और अंडाशय चिपक गए थे।
डॉक्टरों की टीम ने पीछे की ओर से ओपन सर्जरी करने का निर्णय लिया, क्योंकि अंडाशय पीछे और ब्लैडर आगे की सतह से जुड़ा हुआ पाया गया। आॅपरेशन के दौरान अत्यंत सावधानीपूर्वक जमे हुए टिश्यू हटाए गए, ब्लैडर को सुरक्षित अलग किया गया, और गर्भाशय, दोनों अंडाशय तथा अन्य संरचनाएं सुरक्षित रूप से निकाली गईं। करीब तीन घंटे तक चले आॅपरेशन के दौरान रक्तस्राव को नियंत्रित रखा गया और ब्लैडर की कार्यक्षमता को सुरक्षित रखा गया।
मरीज की हो रही विशेष निगरानी
सर्जरी के बाद मरीज को आईसीयू में विशेष निगरानी में रखा गया। उन्हें तरल आहार, एंटीबायोटिक्स, दर्द निवारक, एंटी-वोमिटिंग दवाएं और रक्तस्राव रोकने के लिए ट्रैपिक इंजेक्शन दिया गया। इस पूरी प्रक्रिया में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप ने बेहोशी और दर्द प्रबंधन की भूमिका निभाई। मरीज अब पूरी तरह खतरे से बाहर है और शीघ्र ही अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है।
फाइब्रॉइड्स की समस्या को न करें नजरअंदाज:
डॉ. सीमा छपराना ने बताया कि फाइब्रॉइड्स महिलाओं में आम समस्या है, लेकिन यदि समय पर इलाज न किया जाए तो यह जानलेवा भी बन सकती है। उन्होंने कहा कि अत्यधिक मासिक रक्तस्राव, पेट में भारीपन, दर्द और थकावट जैसी लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
समय पर जांच, सही इलाज और आधुनिक तकनीक से आज गंभीर स्त्रीरोग संबंधी समस्याओं का सफल समाधान संभव है।

Noida News: महिला का दस्तावेजों से भरा बैग लौटाकर नोएडा पुलिस ने फिर जीता भरोसा

यहां से शेयर करें