Noida News: फरीदाबाद के अनंगपुर गांव में घर गिराए जाने की घटना से नाराजगी अब नोएडा तक पहुँच गई है। इस मुद्दे को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने ग्राम हरौला में एक महापंचायत का आयोजन किया। पंचायत की अध्यक्षता चौधरी गिरिराज सिंह ने की, संचालन विपिन प्रधान ने किया जबकि नेतृत्व भाकियू गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने किया।
पंचायत में फैसला लिया गया कि यह घटना निंदनीय है और इसका विरोध जताने के लिए भाकियू के पदाधिकारी एवं किसान शनिवार को अनंगपुर गांव पहुंचेंगे। इस मौके पर भाकियू के एनसीआर अध्यक्ष परविंदर अवाना, दादरी जिलाध्यक्ष मनोज मावी, संजय फौजी, सिंहराज गुर्जर, विपिन तंवर, अनिल अवाना समेत कई प्रमुख किसान नेता मौजूद रहे।
हरौला के ग्रामीणों ने पंचायत के दौरान स्थानीय समस्याओं जैसे बिजली, पानी, सीवर सफाई, पार्क और बारातघर की कमी को प्रमुखता से उठाया। जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने आश्वासन दिया कि ये समस्याएं नोएडा प्राधिकरण के समक्ष रखी जाएंगी और समाधान के लिए प्रयास किया जाएगा।
इस मौके पर गांव हरौला के युवाओं ने ह्लनई सोच, नया जोशह्व के साथ भाकियू टिकैत में आस्था जताते हुए सदस्यता ली। जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने वेद प्रकाश (पुत्र राकेश चौधरी) को ग्राम हरौला का अध्यक्ष नियुक्त किया। साथ ही अनिल अवाना, विनोद अवाना, ओमन अवाना, नीटू अवाना, कालूराम अवाना, आकाश ढालिया, ओमवीर ढालिया, उमेश तंवर, लोकेश अवाना सहित दर्जनों युवाओं को संगठन से जोड़ा गया।
भाकियू ने स्पष्ट किया कि अब यह लड़ाई पूरे एनसीआर की है और शीर्ष नेतृत्व से मिलकर अनंगपुर के समर्थन में बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। सभी कार्यकतार्ओं और ग्रामीणों से शनिवार को अनंगपुर पहुंचने की अपील की गई।
Noida News: फेलिक्स अस्पताल में महिला की ओपन सर्जरी कर बचाई गई जान