Noida News: कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण, पुलिस अधिकारियों ने दिए दिशा-निर्देश

Noida News: श्रावण मास में होने वाली कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए नोएडा पुलिस ने तैयारियों की समीक्षा की। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी व एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने, शिविरों को निर्धारित स्थानों पर ही लगाने और बारिश के मौसम को देखते हुए शिविरों में विद्युत सुरक्षा तथा मेडिकल किट की अनिवार्यता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधिकारियों ने पीस कमेटी की बैठक भी की, जिसमें संभ्रांत नागरिकों से सभी पर्व शांति व सौहार्द से मनाने की अपील की गई। इस दौरान डीजे संचालकों को भी नियमों की जानकारी दी गई और चेतावनी दी गई कि नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।

Noida News: अनंगपुर प्रकरण को लेकर भाकियू की हरौला में महापंचायत

यहां से शेयर करें