Noida News: 139 मेधावी छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर किया जाएगा सम्मानित

Noida News: विद्या भारती मेरठ प्रांत द्वारा 11 जुलाई को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मंगलवार को नोएडा सेक्टर-12 स्थित भावदेवरस सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान संगठन मंत्री प्रदीप गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम साहिबाबाद स्थित स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर, राजेन्द्र नगर में संपन्न होगा।
इस अवसर पर यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 139 मेधावी छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। सम्मान पाने वाले छात्रों में यूपी बोर्ड हाई स्कूल के 59, इंटरमीडिएट के 29, जबकि सीबीएसई हाई स्कूल के 18 और इंटरमीडिएट के 15 विद्यार्थी शामिल हैं।
प्रदीप गुप्ता ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विद्या भारती के विद्यालयों का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है। मेरठ प्रांत में 332 विद्यालय संचालित हैं, जिनमें 74 शिशु शिक्षा समिति, 78 भारतीय शिक्षा समिति, 171 जन शिक्षा समिति और 9 विद्यालय विद्या परिषद मथुरा द्वारा संचालित हैं। इसके अतिरिक्त चार महाविद्यालय भी हैं—दो शिकारपुर (बुलंदशहर), एक हापुड़ और एक गाजियाबाद में।
प्रेस वार्ता में विद्यालय के प्रधानाचार्य सोमगिरि, डॉ. नीरज शर्मा (प्रांत प्रचारक संयोजक, विद्या भारती मेरठ) सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Greater Noida News: स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में सक्षम मंडार को सिल्वर मेडल, क्षेत्र में खुशी का माहौल

यहां से शेयर करें